अपडेटेड 26 June 2024 at 14:15 IST

भारत को सेमीफाइनल खेले बिना मिलेगा T20 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट, क्या है वजह? जानिए पूरा समीकरण

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल पर बारिश का साया मंडरा रहा है, लेकिन अगर मैच रद्द भी होता है तो भारत फाइनल में चला जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Team India india will qualify final if semifinal match against england is canceled due to rainPlaying XI Against Australia in Super 8
अगर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत फाइनल में क्वालीफाई कर लेगा | Image: PTI

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में झंडे गाड़ रही है। रोहित (Rohit) के सूरमाओं के आगे सभी ढेर हो रहे हैं। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अपने हर प्रतिद्वंद्वी को रौंदा है।

भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतकर सुपर 8 (Super 8) के लिए क्वालीफाई किया और अब फिर सुपर 8 में अपराजित रही। कोई भी भारत (India) का विजय रथ नहीं रोक पाया है। लिहाजा अब टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड से होना है। इस बीच एक बड़ा अपडेट आया है और वो ये है कि भारतीय टीम (Indian Team) सेमीफाइनल खेले बिना ही T20 वर्ल्ड कप के फाइनल (T20 World Cup) का टिकट हासिल कर सकती है।

T20 वर्ल्ड कप फाइनल का समीकरण

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) सुपर 8 में अपने तीनों मैच जीतकर और टॉप रहकर सेमीफाइनल में पहुंती है। भारत (India) ने सुपर 8 (Super 8) में अफगानिस्तान (Afghanistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और ऑस्ट्रेलिया को हराया और अब सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से होगी। गयाना में गुरुवार, 27 जून को खेले जाने वाले इस मैच में भारत इंग्लैंड से पुराना हिसाब भी चुकता करना चाहेगा। दरअसल 2022 T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि भारत सेमीफाइनल खेले बिना भी फाइनल में जा सकता है। वो कैसे आइए बताते हैं। 

Advertisement

दरअसल भारत ने ग्रुप 1 में पहले नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया है, जबकि दूसरे नंबर पर रहमकर सेमीफाइनल में आया है। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल 2 खेला जाएगा। गयाना में 27 जून की रात को होने वाले इस मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। बड़ी बात ये है कि इस सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगा, क्योंकि भारत ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 

जानकारी के मुताबिक बारिश को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच इस सेमीफाइनल के लिए कुल 7 घंटे 20 मिनट आवंटित किए गए हैं। अगर इस दौरान मैच पूरा नहीं हो पाता है तो मैच रद्द घोषित हो जाएगा और भारत फाइनल में पहुंच जाएगा, क्योंकि वो सुपर 8 में नंबर 1 रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- VIDEO: कामरान अकमल के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी, मचा बवाल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 14:03 IST