अपडेटेड 12 June 2024 at 16:18 IST

T20 World Cup: 'कुदरत का निजाम', भारत की जीत की दुआ मांग रहा पाकिस्तान; क्योंकि...

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज T20 वर्ल्ड कप में अमेरिका से भिड़ने वाली है और आज उसका चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान उसकी जीत की दुआ कर रहा है।

Follow : Google News Icon  
Pakistan Praying For India Win in T20 World Cup
T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत की दुआ कर रहा पाकिस्तान | Image: AP

T20 World Cup 2024: लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया है। पाकिस्तान ने कनाडा को हराकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला है, लेकिन सवाल ये है कि पाकिस्तान आगे जाएगा या बाहर हो जाएगा। 

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) पिछले कुछ समय में काफी खराब हालत के बावजूद ICC टूर्नामेंट्स के आखिरी चरण में पहुंची है और उन स्थितियों में पाकिस्तान की ओर से अक्सर ‘कुदरत का निजाम’ मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता रहा है, जिसका एक शब्द में अर्थ नियति होता है और अब पाकिस्तान की नियति उसे एक बार फिर भारत के दरवाजे पर ले आई है। भारत आज, 12 जून को अमेरिका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाला है और पाकिस्तान भारत की जीत की दुआ मांग रहा है, जिसे वो अपना चिर प्रतिद्वंद्वी और कट्टर दुश्मन मानता है, लेकिन बड़ी बात ये है कि इसमें भी पाकिस्तान का मतलब है।

भारत के हाथ में पाकिस्तान का नसीब

दरअसल पाकिस्तान भारत की जीत की दुआ इसलिए कर रहा है, क्योंकि इसमें उसका मतलब है। पाकिस्तान का नसीब भारत के हाथ में है, क्योंकि पाकिस्तान का 2024 T20 वर्ल्ड कप में जिंदा रहना भारत की जीत पर निर्भर है। अगर भारतीय टीम आज अमेरिका को हराती है तभी पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा रहेंगी, लेकिन अगर कहीं उलटफेर हो जाता है और भारत ये मैच हार जाता है तो पाकिस्तान की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। 

Advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी फैंस तो भारत की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं और भारत को सपोर्ट करने की बात कह रहे हैं। 

प्वॉइंट्स टेबल में क्या है समीकरण? 

Advertisement

आपको प्वॉइंट्स टेबल के समीकरण के हिसाब से समझाते हैं। भारत और अमेरिका दोनों ने अब तक दो-दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं और दोनों के 4-4 अंक हैं, क्योंकि भारत का नेट रन रेट (+1.455) बेहतर है, इसलिए वो ग्रुप ए में टॉप पर है, जबकि अमेरिका +0.626 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान ने 3 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और वो 2 अंक और +0.191 के नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है। कनाडा ने 3 में से 1 मैच जीता है, लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस में है, इसलिए वो चौथे स्थान पर है। 

यहां आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद टॉप 2 टीमें सुपर 8 में जाएंगी और ग्रुप ए में भारत और अमेरिका के टॉप 2 में रहने के ज्यादा चांस हैं, क्योंकि भारत और अमेरिका जबरदस्त फॉर्म में लग रहे हैं। अमेरिका अगर भारत से हार भी जाता है तो उसके पास अगले मैच आयरलैंड को हराने का मौका है, जो फिलहाल उसके मुकाबले में कमजोर टीम लग रही है। खैर क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यहां हर प्रीडिक्शन (Prediction) फेल है। 

ये भी पढ़ें- कमरे की दीवारों के साथ टक्कर मारेंगे, PAK कोच ने पत्रकार के सवाल का खुन्नस में दिया जवाब; VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 12 June 2024 at 16:00 IST