अपडेटेड 1 July 2024 at 17:09 IST
जल्द ही टीम इंडिया में दिखेगा बड़ा बदलाव, हेड कोच के साथ नए टी20 कप्तान की तलाश में BCCI
Team India Head Coach: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद BCCI सचिव जय शाह का बड़ा खुलासा बताया कब तक टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच?
- खेल समाचार
- 3 min read

Team India Head Coach: भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का साथ टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए ही था। अब टीम इंडिया को नया कोच मिलने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया को नया हेड कोच और टी20 क्रिकेट का नया कप्तान मिलने वाला है।
रोहित शर्मा जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। BCCI को भारतीय टीम के लिए नए हेड कोच के साथ एक नया टी20आइ कप्तान भी ढूंढना पड़ेगा। कप्तान की खोज तो अभी जारी रहेगी लेकिन टीम इंडिया को हेड कोच की सख्त जरुरत हैं। ऐसे में बीसीसीआई सचिन जय शाह ने बता दिया है कि टीम इंडिया को नया हेड कोच कब तक मिल जाएगा?
कब मिलेगा टीम इंडिया को नया हेड कोच?
टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत के साथ ही राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ हेड कोच का रिश्ता भी खत्म हो गया। इस बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया हैं। जय शाह ने सोमवार को नाम का खुलासा नहीं किया कि कौन द्रविड़ का रिप्लेसमेंट बनेगा, लेकिन उन्होंने इस दौरान ये बताया कि श्रीलंका दौरे पर भारत को एक नया हेड कोच मिल जाएगा।
गौतम गंभीर और डब्ल्यू.वी. रमन दो उम्मीदवार
मेगा-इवेंट के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में श्रीलंका में शुरू होने वाली आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए एक नए मुख्य कोच का स्वागत करने के लिए तैयार है। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व भारतीय महिला कोच डब्ल्यू.वी. रमन इस भूमिका के लिए प्रबल दावेदार हैं। शाह इस समय कैरेबियाई देशों में भारत की टी-20 विश्व कप जीत का जश्न मना रहे हैं और टीम के साथ बारबाडोस में तूफान के कारण फंसे हुए हैं। जय शाह ने बताया कि नया कोच 27 जुलाई से टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेगा।
Advertisement
6 जुलाई से टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा
6 जुलाई से शुरू हो रहे भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच होंगे। टी-20 विश्व कप में भारत की जीत ने ICC खिताबों के 11 साल के सूखे को खत्म किया। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से अब टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेंट में कप्तान की जरुरत होगी। ऐसा माना जा रहा है इस रेस में सबसे आगे हार्दिक पांड्या है। हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थए। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक का कमबैक शानदार रहा। खासकर फाइनल मुकाबले में, हार्दिक ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर का विकेट लेकर पूरा मैच का पलट दिया।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 17:09 IST