अपडेटेड 23 June 2024 at 15:32 IST

ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद इस अफगान खिलाड़ी ने बताई तालिबानियों की सच्चाई

T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगानिस्तान की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इस बीच एक अफगान खिलाड़ी ने अजीबो-गरीब पोस्ट किया है।

Follow : Google News Icon  
Naveen Ul haq Strange Post After Afghanistan Beat Australia in Super 8
ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद अफगान खिलाड़ी का अजीबो-गरीब पोस्ट | Image: ACB

AFG vs AUS: अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) की मेजबानी में खेले जा रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हरा दिया है और ये हार भी कोई छोटी नहीं है। राशिद खान (Rashid Khan) की अगुवाई वाली अफगान टीम (Afghanistan Cricket Team) ने कंगारू टीम को पूरे 21 रन से धूल चटाई है। 

वेस्टइंडीज के सेंट विंसेन में शनिवार रात को खेले गए ग्रुप 1 के सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चारों खाने चित किया। पहले अफगान बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की खबर ली। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और एक बार फिर अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया। रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmatullah Gurbaj) और इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने शतकीय साझेदारी की, हालांकि स्लो पिच के कारण अफगानिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बना पाया, लेकिन अफगान गेंदबाजों के लिए ये रन बहुत थे। राशिद खान (Rashid Khan) एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को न केवल रन बनाने से रोका, बल्कि लगातार विकेट चटकाए। 

अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर ही ढेर हो गई और इस तरह अफगानिस्तान ने 21 रन से ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद अफगानिस्तान की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान को बधाई संदेश मिल रहे हैं। अफगानिस्तान में तो जश्न का माहौल है, लेकिन इस बीच अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने अजीबो-गरीब पोस्ट किया है, जिससे ये जश्न दिखावा लगने लगा है। 

नवीन उल हक ने उठाए सवाल

Advertisement

अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen Ul Haq) ने अफगानिस्तान की इस बड़ी जीत के बाद तालिबानियों की सच्चाई बताई है, जो इस समय अफगानिस्तान की सत्ता में बैठे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले नवीन-उल-हक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते टीम के सपोर्ट को लेकर सवाल उठाए हैं।

दरअसल नवीन-उल-हक (Naveen Ul Haq) ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज फोटो शेयर की है, जिसमें एक तरफ स्टेडियम में सिर्फ एक शख्स, जबकि दूसरी फोटो में स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। एक शख्स वाले फोटो पर 'सपोर्ट', जबकि स्टेडियम भरे होने वाले फोटो पर 'शुभकामनाएं' लिखा है। यानि नवीन सीधे तौर पर अपने देशवासियों और तालिबानियों पर सवाल उठा रहे हैं। नवीन के इस पोस्ट से ये जाहिर होता है कि अफगानिस्तान को फैंस का सपोर्ट नहीं मिलता, लेकिन जब टीम अच्छा करती है तो लोग बधाई देने के लिए लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। बता दें कि इस वक्त अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार है, जिन्हें अपनी आवाम के साथ क्रूरता के लिए जाना जाता है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवीन का प्रदर्शन 

24 वर्षीय नवीन-उल-हक (Naveen Ul Haq) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 4 ओवर में महज 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। नवीन की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी संघर्ष करते हुए दिखे। नवीन के अलावा गुलाबदीन नायब ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 20 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किए। इन दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को महज 127 रनों पर समेट दिया।

ये भी पढ़ें- VIDEO: इसको मारने दे ना... रोहित ने सरेआम की बांग्लादेश की बेइज्जती! कुलदीप को लगाई डांट और फिर...

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 15:29 IST