अपडेटेड 6 June 2024 at 16:07 IST

नसाउ की पिच पर बंटी टीम इंडिया, एक ओर कप्तान रोहित नाखुश तो बुमराह की खुशी का नहीं कोई ठिकाना

कप्तान रोहित शर्मा नसाउ क्रिकेट स्टेडियम से ज्यादा खुश नजर नहीं आए तो वहीं टीम इंडिया में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस पिच को पेसर के फएवर में मान रही है।

Follow : Google News Icon  
Team India
team India | Image: BCCI

T20 World Cup: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम से ज्यादा खुश नजर नहीं आए तो वहीं टीम इंडिया में तेज गेंदबाजी के बैकबोन कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह को ये पिच बहुत पसंद आई। यानी न्यूयॉर्क में पिच के कारण टीम इंडिया में दरार आ गई है।

बुधवार 5 जून को टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप की पहली जीत अपने नाम की। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दाहिनी वाजू पर चोट आ गई जिसके कारण वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं बुमराह तीन ओवर में 6 रन देकर दो विकेट झटकने वाले बुमराह ने कहा कि ये पिच तेज गेंदबाजों के अनुरूप है।  

रोहित शर्मा मैच के दौरान हुए चोटिल

आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित ने 37 गेंद में 52 रन बनाए लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्टपिच गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में जा लगी। उन्हें मैदान छोड़कर भी जाना पड़ा।

कप्तान रोहित शर्मा को न्यूयॉर्क की पिच पसंद नहीं आई

चोट के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह मामूली सा घाव है। मैने टॉस के समय भी कहा था कि पता नहीं ये पिच कैसी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है। मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी। ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था।’

Advertisement

बुमराह को नसाउ की पिच से कोई दिक्कत नहीं

वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि इस पिच तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है तो मुझे इस पिच से कोई शिकायत नहीं है। हमें इस फॉर्मेट में हालात के अनुरूप ढलना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि अपनी रणनीति पर डटे रहने से मुझे मदद मिली। इन हालात में तैयारी पुख्ता रखनी जरूरी होती है और मैं प्रदर्शन से खुश हूं।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन

आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए तेज गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से आयरलैंड के बल्लेबाज 96 रन पर ढेर हो गए। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया।

Advertisement

ये भी पढ़ें- रोहित को किस बात का डर? पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जो कहा भारतीय फैंस को भी होगी टेंशन! - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 June 2024 at 15:51 IST