Advertisement

अपडेटेड 10 June 2024 at 19:33 IST

T20 World Cup से भारत के लिए आई बुरी खबर, MCA अध्यक्ष अमोल काले की न्यूयॉर्क में हार्टअटैक से मौत

अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे T20 वर्ल्ड से बहुत बड़ी खबर आ रही है। भारत-पाकिस्तान का मैच देखने न्यूयॉर्क गए MCA के अध्यक्ष अमोल काले का निधन हो गया है।

Follow: Google News Icon
Advertisement
MCA Chief Amol Kale Dies
MCA अध्यक्ष अमोल काले का अमेरिका में निधन | Image: @priyaadivarekar

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे T20 World Cup से भारत के लिए बुरी खबर आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप मैच देखने गए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले (Amol Kale) न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 

47 साल के अमोल काले खासतौर पर भारत और पाकिस्तान का T20 वर्ल्ड कप मैच देखने अमेरिका गए थे। मैच के एक दिन बाद ही उनकी मौत की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमोल काले रात में सोए तो उठे ही नहीं। उन्हें हार्टअटैक आया और उनका निधन हो गया। 

MCA president Amol Kale passes away a day after watching India vs Pakistan  game in New York
भारत-पाक T20 WC मैच के दौरान नासाउ काउंटी स्टेडियम में अमोल काले

बता दें कि रविवार, 9 जून को काले मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव अजिंक्य नाईक और शीर्ष परिषद के सदस्य सूरज सामत सहित अन्य MCA अधिकारियों के साथ भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे। 

47 वर्षीय काले अक्टूबर 2022 में हुए चुनाव में भारत और मुंबई के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल को हराने के बाद MCA अध्यक्ष बने थे। अमोल काले का निधन मुंबई क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है, क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें आगामी 2024-25 घरेलू सत्र के लिए रेड बॉल फॉर्मेट में अपने सभी खिलाड़ियों के लिए BCCI के बराबर मैच फीस भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: न नो बॉल, न रिव्यू; फिर Bold होने पर बल्लेबाज को अंपायर ने क्यों नहीं दिया OUT? VIDEO

पब्लिश्ड 10 June 2024 at 19:25 IST