अपडेटेड 30 June 2024 at 12:19 IST

जीत के बाद बुमराह ने बेटे को उठाया, अचानक पत्नी के साथ किया कुछ ऐसा, संजना भी हैरान, VIDEO

Jasprit Bumrah Family: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे अंगद और पत्नी संजना गणेशन से मुलाकात की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah with wife Sanjana Ganesan and son Angad
पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद के साथ जसप्रीत बुमराह | Image: ICC

Jasprit Bumrah Family: टी20 वर्ल्ड कप में बूम बूम बुमराह का जादू चल गया। जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत में बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने आठ मैचों में 15 विकेट लिए जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। चैंपियन बनने के बाद वह अपनी पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद से मिले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ये वीडियो ICC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इसमें बुमराह को फाइनल मुकाबला जीतने के बाद बेटे अंगद को गोद में उठाकर उसे लाड़ करते देखा जा सकता है। बाद में वो अपना मेडल अपने लाडले को पहना देते हैं जिसके बाद बेबी मुस्कुराने लगता है।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद परिवार से मिले बुमराह

वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे बुमराह अपने बेटे को गोद में उठाकर आगे ले जाने लगते हैं और बाकी खिलाड़ियों से मिलवाते हैं। इस दौरान, उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन भी चल रही होती हैं। बाद में तीनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

टीम इंडिया की जीत के बाद बुमराह को पत्नी ने लगाया गले

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही संजना अपने पति जसप्रीत बुमराह की तरफ भागने लगती हैं और उन्हें कसके गले लगा लेती हैं। कपल का ये प्यारा और रोमांटिक मूमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में बतौर स्पोर्ट्स एंकर, संजना गणेशन को अपने पति जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लेते भी देखा जा सकता है। जबकि वहीं मौजूद उनके बेटे अंगद बुमराह अपने माता-पिता को निहार रहे होते हैं।

Advertisement

संजना ICC की प्रेजेंटर हैं। उन्होंने बुमराह से प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बनने के बारे में पूछा जिसके जवाब में तेज गेंदबाज ने कहा कि उनके बेटे ने उन्हें वर्ल्ड कप जीतते हुए देखा और उससे बेस्ट फीलिंग कुछ हो ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ट्रॉफी जीतने को लेकर कॉन्फिडेंट थी, फिर भी सबको थोड़ा डर लग रहा था। बुमराह ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट में योगदान देने से बेहतर अहसास कुछ नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ेंः जब स्टेडियम पहुंचा क्यूट फैन, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बोल पाया बुमराह, हंसी नहीं रोक पाए रितेश

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 12:19 IST