अपडेटेड 30 June 2024 at 12:31 IST
जब स्टेडियम पहुंचा क्यूट फैन, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बोल पाया बुमराह, हंसी नहीं रोक पाए रितेश
Bumrah Fan Cute Video: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। उनके क्यूट फैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Bumrah Fan Cute Video: टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। उसने पूरे 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है। कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक छोटा सा फैन जसप्रीत बुमराह का नाम लेने की कोशिश कर रहा था। अब इस वीडियो को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो वैसे तो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है लेकिन टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ये एक बार फिर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देख फैंस उस बच्चे की क्यूटनेस पर अपना दिल हार बैठे हैं।
क्या आपने देखा बुमराह का ये क्यूट फैन?
रितेश देशमुख ने जो 29 जून को अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि कैसे एक छोटा सा बच्चा अपने पिता के साथ स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहा है। दोनों टीम इंडिया के सपोर्टर्स होते हैं। इतने में पीछे से कोई बच्चे से बुमराह बोलने के लिए कहता है तो बच्चा लाख कोशिशों के बावजूद अच्छे से बोल नहीं पाता और बार-बार बुर्रा बोल रहा होता है।
ये वीडियो जो देख रहा है, हंसते हंसते लोटपोट हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने कैप्शन में लिखा- “Boooooraaahhhh”
Advertisement
उनके अलावा, वीडियो पर बाकी लोगों ने भी काफी सारे कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा- ‘कितना क्यूट है’। तो वहीं दूसरा लिखता है- ‘बूम बूम बुमराह’। एक फैन ने कमेंट किया- ‘Boom Boom Burrrrrahh’।
बुमराह बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने आठ मैचों में 15 विकेट लेकर चैंपियन बनी टीम इंडिया के लिए बड़ा योगदान दिया था। कल के अंतिम मुकाबले में रीजा हेंडरिक्स और मार्को जेनसन के विकेट झटके थे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 11:01 IST