अपडेटेड 1 July 2024 at 10:24 IST

इसे कहते हैं समय का चक्र... कभी हार्दिक की बुराई करने से थकते नहीं थे इरफान, अब तारीफ कर लगे रोने

जो इरफान पठान आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के हर मैच के बाद हार्दिक पांड्या को जमकर खरी-खोटी सुना रहे थे वो अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

Follow : Google News Icon  
Irfan pathan gets emotional hails hardik pandya
हार्दिक की तारीफ कर रोने लगे इरफान | Image: Instagram

Irfan Pathan Crying: टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद देशभर में दो तरह के इमोशन हैं। करोड़ों भारतीय फैंस इसका जश्न भी मना रहे हैं, वहीं 13 साल बाद आया ये लम्हा उन्हें रुला भी रहा है। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का भी यही हाल है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए फाइनल में भारत की जीत के बाद इरफान लाइव शो में इमोशनल हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

समय की एक खास बात होती है कि वो बदलता जरूर है। अब देखिए ना जो इरफान पठान आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के हर मैच के बाद हार्दिक पांड्या को जमकर खरी-खोटी सुना रहे थे वो अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।आलम ये है कि इरफान स्टार ऑलराउंडर की सराहना करते-करते रोने भी लगे।

हार्दिक की तारीफ कर रोने लगे इरफान पठान

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भावुक हो गए। स्टारस्पोर्ट्स पर लाइव शो के दौरान ही वो रोने लगे। इस दौरान उनके हाथ में तिरंगा भी था।

इरफान पठान ने नम आंखों से कहा, ''ये इंडियन टीम को मालूम नहीं है कि ये इन्होंने क्या किया है और हमें कितनी खुशी दी है। आज मैं यहां पर नहीं आने वाला था। इन्होंने मुझे अपने इतिहास का हिस्सा बनाया है। ये सालों साल चलता रहेगा। 1983, 2007 और 2011 अभी भी सबको याद है। मैं जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का शुक्रगुजार हूं। सूर्यकुमार यादव का कैच तो मैं जिंदगी भर नहीं भूलने वाला। अगर मेरी आखिरी सांस भी चलते रहेगी फिर भी मैं इस कैच को याद रखूंगा क्योंकि अगर डेविड मिलर आखिरी ओवर खेल जाते तो वो मैच जीता सकते थे।

Advertisement

फाइनल में छा गए हार्दिक पांड्या

इरफान पठान ने आगे कहा कि मेरी जिंदगी में ये पल हमेशा यादगार रहेगा। ये खुशी के आंसू हैं। लव यू टीम इंडिया। बता दें कि शनिवार को भारत ने बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। सांस रोक देने वाले मुकाबले में ऑलराउंडर  हार्दिक पांड्या  का अहम रोल रहा। उन्होंने खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन का विकेट लेकर भारत को मैच में वापसी कराई थी। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप जीत होटल में बंद टीम इंडिया, बारबाडोस में बड़ी संकट, कब और कैसे भारत आएंगे वर्ल्ड चैंपियन?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 10:16 IST