अपडेटेड 1 July 2024 at 09:01 IST
विश्व कप जीत होटल में बंद टीम इंडिया, बारबाडोस में बड़ी संकट, कब और कैसे भारत आएंगे वर्ल्ड चैंपियन?
बारबाडोस में आए तूफान के कारण टीम इंडिया होटल में बंद है। उन्हें भारत आने में और कितना समय लगेगा? यहां पढ़ें पूरी जानकारी
- खेल समाचार
- 2 min read

Team India Barbados Hurricane: भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। करोड़ों भारतीय फैंस अब बस रोहित शर्मा एंड कंपनी के वतन लौटने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ये इंतजार और लंबी होने वाली है क्योंकि टीम इंडिया ने जिस देश में वर्ल्ड कप जीता है वहां भारी संकट आ गई है। आलम ये है कि भारतीय टीम एक होटल में बंद हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को अपने होटल के अंदर डेरा डालने के लिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि 20 जून, रविवार को तूफान बेरिल के तीव्र होने के कारण बारबाडोस हवाई अड्डे पर कर्फ्यू लगाया गया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी है क्योंकि द्वीप राष्ट्र में बेरिल के सोमवार सुबह तक पहुंचने की उम्मीद थी।
बारबाडोस में तूफान के कारण फंसी टीम इंडिया
बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में भारी संकट जैसी स्थिति है। हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा है और किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया को भारत आने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार बारबाडोस में अगले 6 घंटों में तूफान बेरिल के आने की आशंका है।
ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया को बारबाडोस से बाहर निकलने के लिए सोमवार या मंगलवार के सुबह तक का इंतजार करना पड़ सकता है। हालात ठीक होने के बाद भारतीय टीम बारबाडोस से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई चार्टर्ड प्लेन से टीम इंडिया को
Advertisement
दूसरी बार T20 वर्ल्ड चैंपियन बना भारत
बता दें कि टीम इंडिया ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। 2007 के बाद भारत दूसरी बार टी20 चैंपियन बनने में कामयाब रहा। रोहित की टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। बुमराह ने 8 मैचों में 8.27 की बेहतरीन औसत से 15 विकेट चटकाए।
इसे भी पढ़ें: 'मुझे पिछले 6 महीने से...' हार्दिक पांड्या का रो-रोकर बुरा हाल, पहले बनाया चैंपियन फिर खोले राज
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 09:01 IST