अपडेटेड 30 June 2024 at 23:16 IST
T20 World Cup: इंटरनेशनल मीडिया की प्रतिक्रिया, भारत ने खिताब जीता, दक्षिण अफ्रीका फिर हुआ ‘चोक’
T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने रविवार को भारत की टी20 विश्व कप जीत की प्रशंसा की जबकि दक्षिण अफ्रीका के फिर से ‘चोक’ होने को निराशाजनक करार दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने रविवार को भारत की टी20 विश्व कप जीत की प्रशंसा की जबकि दक्षिण अफ्रीका के फिर से ‘चोक’ होने को निराशाजनक करार दिया। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप खिताब जीता।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड का शीर्षक था, ‘‘निराशाजनक: दक्षिण अफ्रीका के ‘चोक’ होने से भारत ने टी20 विश्व में खिताब जीता’। इसमें आगे लिखा, ‘‘टी20 विश्व कप में जहां भारत को सभी तरह के फायदे मिले, फिर भी रोहित शर्मा की टीम को बारबाडोस में ट्रॉफी जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका की विफलता और अंपायरों के करीबी फैसलों की जरूरत पड़ी। ’’
दक्षिण अफ्रीका की ‘चोक’ होने की कहानी आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 के विश्व कप सेमीफाइनल में ज्यादा सामने आई। इसमें दक्षिण अफ्रीका आखिरी ओवर में नाटकीय रन आउट के कारण हार गई। तब से दक्षिण अफ्रीका ने 2007 और 2015 के विश्व कप तथा चैम्पियंस ट्रॉफी में इसी तरह की स्थितियों का सामना किया है। लंदन के ‘संडे टाइम्स’ ने भी दक्षिण अफ्रीका के ‘चोक’ होने की बात करते हुए लिखा ‘कोहली ने भारत को खिताब दिलाने के लिए कमर कस ली’। लंदन के ‘द टेलीग्राफ’ का शीर्षक था, ‘‘ताजा ‘चोक’ होने की घटना में भारत को विश्व कप सौंपने के बाद दक्षिण अफ्रीका की आंखों में आंसू।’’
आस्ट्रेलिया के क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपनी मैच रिपोर्ट का शीर्षक दिया, ‘‘रोमांचक विश्व कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया।’’ रिपोर्ट में लिखा गया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका का ‘चोक’ होने का इतिहास तब और बढ़ गया जब भारत ने बारबाडोस में एक नाटकीय फाइनल के बाद विराट कोहली के अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय और उनकी टीम के तेज गेंदबाजों की बदौलत विश्व कप खिताब का सूखा खत्म किया। ’’
Advertisement
फॉक्स क्रिकेट ने बड़े मैच में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बारे में लिखा, ‘‘कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष किया। लेकिन भारतीय सुपरस्टार ने अपनी संतुलित बल्लेबाजी के साथ सही समय पर अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।’’ पाकिस्तान के अखबार डॉन ने अपने पहले पन्ने पर भारत के ट्राफी के साथ जश्न मनाने की तस्वीर छापी और कोहली के प्रदर्शन की सराहना की।डॉन ने लिखा, ‘‘कोहली ने टूर्नामेंट में संघर्ष किया, लेकिन उन्होंने अपनी संतुलित बल्लेबाजी के साथ सही समय पर अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।’’ दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटरों ने भी बधाई दी जिसमें पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल थे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 23:16 IST