अपडेटेड 8 June 2024 at 08:04 IST
टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव, पाकिस्तान के खिलाफ ये है रोहित शर्मा का मास्टरप्लान!
India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs Pakistan T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। ये ब्लॉकबस्टर मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। दोनों टीमों की शुरुआत बिल्कुल जुदा हुई है। भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को पीटा, जबकि बाबर आजम की टीम उलटफेर का शिकार हुई। पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका ने सुपर ओवर में हरा दिया।
वैसे तो भारत-पाक मैच किसी लिहाज से भी अहम होता है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अगले स्टेज में जाने के लिए पाकिस्तान को किसी कीमत पर ये मुकाबला जीतना होगा। हालांकि, उनके लिए ये आसान नहीं होगा क्योंकि टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में है।
पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगा रोहित का मास्टरप्लान?
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। पिछले मुकाबले में टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरी तो थी लेकिन ये दो गेंदबाज रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल थे। 9 जून को होने वाले मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की एंट्री हो सकती है।
बता दें कि न्यूयॉर्क की पिच अभी तक बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुई है। यहां तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों को भी मदद मिल रही है। ऊपर से कुलदीप यादव का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है। पाक कप्तान बाबर आजम कई बार कुलदीप की फिरकी में फंस चुके हैं। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप को खिलाने की वकालत की है। उन्होंने जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान कहा कि मैं चाहता हूं कि कुलदीप ये मुकाबला खेलें, लेकिन इसकी संभावना कम है।
Advertisement
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब तक हुए 7 मैचों में से 6 में टीम इंडिया ने बाजी मारी है। 2022 टी20 विश्व कप में बाबर आजम की टीम को इकलौती जीत मिली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
Advertisement
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 June 2024 at 08:04 IST