अपडेटेड 8 June 2024 at 18:25 IST
एक बार धोया और इतनी बार रोया, भारत के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में कैसा है पाकिस्तान का रिकॉर्ड?
भारत और पाकिस्तान की सबसे बड़ी राइवलरी एक बार फिर से आमने-सामने आने को तैयार है। कैसा रहा है इन दोनों टीामों के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड आइए जानते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 09 जून को वो मुकाबला देखने को मिलेगा जिसका भारत और पाकिस्तान के फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। भारत और पाकिस्तान की सबसे बड़ी राइवलरी एक बार फिर से आमने-सामने आने को तैयार है।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत लिया। वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में अमेरिका ने सुपर ओवर में 5 रनों से हरा दिया। भारत और पाकिस्तान टीम के बीच कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, आइए जानते हैं-
टी20 फॉर्मेट में किसका पलड़ा भारी?
वनडे और टेस्ट में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। लेकिन टी20 फॉर्मेट में ये स्थिति बिल्कुल अलग है। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 12 टी20 मैच हुए हैं। टीम इंडिया ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसमें एक जीत बॉल आउट की भी है। वहीं पाकिस्तान को सिर्फ तीन ही जीत मिली है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को ही हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत या पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी?
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 6 मुकाबले हुए हैं। इसमें पाकिस्तान को सिर्फ एक जीत मिली है। 2021 में यूएई में हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं भारत बॉल आउट समेत 5 मैच जीत चुका है। 2007 में दो मैच जीतने के बाद भारत ने 2012 में भी पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में हराया। फिर 2016 और 2022 में हुए टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की।
Advertisement
मुकाबले के लिए भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान),मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, हारिस रऊफ, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 June 2024 at 17:18 IST