sb.scorecardresearch

Published 22:46 IST, June 5th 2024

IND vs IRE के T20 World Cup मैच में रोहित शर्मा को क्या हुआ, खेल बीच में छोड़कर क्यों लौटे डगआउट?

भारत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार जीत के साथ किया है। भारत ने आयरलैंड को हराया है, लेकिन रोहित शर्मा ने चिंता बढ़ा दी है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Rohit Sharma left the game midway and returned to the dugout
आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित के लगी चोट | Image: Hotstar

T20 World Cup 2024: भारत (India) ने अमेरिका में अपने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आगाज शानदार जीत के साथ किया है। टीम इंडिया (Team India) ने टूर्नामेंट के पहले मैच में आयरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। 

भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को न्यूयॉर्क के काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में T20 वर्ल्ड कप मैच खेला गया, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अचानक खेल बीच में छोड़कर डगआउट लौट गए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आयरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक बना चुके थे, लेकिन अचानक वो ग्राउंड से बाहर चले गए। रोहित टीम इंडिया के फिजियो के साथ बाहर जाते हुए दिखाई दिए। ऐसे में सभी फैंस को चिंता सता रही है कि क्या रोहित ठीक हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 37 गेंदों पर 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। दरअसल रोहित के बाजू पर बॉल लगी थी। 

रोहित के बाजू पर गेंद गी
फिजियो के साथ रोहित शर्मा

वो हालांकि खेलते रहे, लेकिन जब उन्हें दर्द महसूस हुआ तो उन्होंने जोखिम नहीं लिया और रिटायर्ड हर्ट होकर फिजियो के साथ बाहर चले गए, हालांकि रोहित अपना काम कर चुके थे। रोहित ने जब मैदान छोड़ा कब भारत को 60 गेंदों पर महज 21 रन चाहिए थे और ये काम स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पूरा कर दिया, लेकिन पंत भी थोड़ा जूझते दिखे। 

जिस तरह बल्लेबाजों के गेंदें लगी, उससे ये साफ है कि ये पिच बैटिंग के लिहाज से काफी मुश्किल है। फिलहाल रोहित ठीक हैं। 

ये भी पढ़ें- अमेरिका में भारत-पाक के T20 World Cup मैच पर बोले शाहिद अफरीदी, बताया कौन जीतेगा

Updated 23:03 IST, June 5th 2024