अपडेटेड 22 June 2024 at 16:32 IST

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ क्या बुमराह को मिलेगा रेस्ट? ये होगी टीम इंडिया की Playing XI

बांग्लादेश के खिलाफ आज के सुपर-8 मुकाबले में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, क्या तेज गेंदबाज बुमराह को मिलेगा आराम या टीम में होगा कुछ और बदलाव?

Follow : Google News Icon  
IND vs BAN Playing XI
IND vs BAN Playing XI | Image: AP

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 में टीम इंडिया का सफर शानदार अंदाज में शुरु हुआ। भारतीय टीम ने सुपर-8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ आज के सुपर-8 मुकाबले में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, क्या तेज गेंदबाज बुमराह को मिलेगा आराम या टीम में होगा कुछ और बदलाव?

भारत और बांग्लादेश का मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया को अगर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें हर हाल में जीत पक्की करनी होगी।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देना मुश्किल है, क्योंकि सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. ऐसे में कप्तान रोहित अपनी मजबूत टीम को ही मैदान पर उतार सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे का मौका ना मिले।

रोहित-कोहली की जोड़ी मचाएगी धमाल

ओपनिंग जोड़ी के तौर पर टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ही खेलेंगे। । विराट कोहली और रोहित अब तक टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से अब तक बड़ी पारी नहीं निकली है। रोहित और कोहली इस टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे और आगे की चुनौती को देखते हुए भारतीय सलामी जोड़ी के पास फॉर्म में वापसी का अच्छा मौका रहेगा।

Advertisement

शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन से रहेंगे बाहर

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे को बीच के और डेथ ओवरों में छक्के लगाने के लिए टीम में रखा गया था लेकिन अभी तक वह अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। आईपीएल में जिस फॉर्म के कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई थी, वह अभी तक नजर नहीं आया है। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ ग्रुप मैच में नाबाद 31 रन बनाए, लेकिन सूर्यकुमार यादव के प्रयासों से भारत को जीत मिली। एक और बार उनके नाकाम रहने पर टीम प्रबंधन संजू सैमसन को उतारने का फैसला ले सकता है।

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

सुपर -8 के पहले मैच में अफगानिस्‍तान के खिलाफ मोहम्‍मद सिराज को बाहर बैठाया गया। उनकी जगह कुलदीप यादव को अंतिम 11 में जगह दी गई। अब बांग्‍लादेश के खिलाफ भी रोहित एक बदलाव कर सकते हैं। फॉर्म से जूझ रहे शिवम दुबे की जगह अनुभवी संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या का बल्लेबाजी फॉर्म में लौटना सुखद रहा। गेंदबाजी में भारत उसी संयोजन को उतार सकता है।

Advertisement

गेंदबाजी में कोई चेंज नहीं

स्पिन विभाग में रोहित शर्मा एक बार फिर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर भरोसा कर सकते हैं। अक्षर और जडेजा जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं, साथ ही दोनों अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह एक्शन में दिख सकते हैं। हार्दिक पांड्या भी इनका साथ देने के लिए मौजूद हैं।

भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

बांग्लादेशः तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, जाकिर अली, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान। 

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: रद्द हुआ मैच तो सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिय | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 16:32 IST