अपडेटेड 22 June 2024 at 14:00 IST
भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश बनेगी विलेन? रद्द हुआ मैच तो सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?
IND vs BAN Weather: भारत बनाम बांग्लादेश मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले फैंस की नजर मौसम पर भी टिकी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs BAN Weather Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अभी तक टूर्नामेंट में पांच लगातार मुकाबला जीत चुकी है। सुपर-8 में शनिवार को उनका सामना बांग्लादेश से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के लिए ये मैच काफी अहम है। वहीं, दूसरी तरफ अगर बांग्लादेश ये मुकाबला हारता है तो वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले फैंस की नजर मौसम पर भी टिकी है क्योंकि इस टूर्नामेंट में अभी तक कई मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं। आइए जानते हैं 22 जून को एंटीगुआ का मौसम कैसा रहेगा।
कैसा है एंटीगुआ का मौसम?
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश मैच के मौसम की बात करें तो फैंस के लिए बुरी खबर है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 22 जून को एंटीगुआ में 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ बादल गरजने का भी अनुमान लगाया गया है।
रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?
Advertisement
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबलों में रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इसका मतलब है कि अगर भारत-बांग्लादेश मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना होगा। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो भारत के 3 अंक हो जाएंगे, वहीं बांग्लादेश का भी सुपर-8 में खाता खुल जाएगा। इसके बाद रोहित शर्मा की टीम के लिए अगला मुकाबला अहम साबित हो सकता है जो कि 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से है। बांग्लादेश का आखिरी मैच अफगानिस्तान से होगा।
सुपर-8 में अगर दो टीमों के अंक बराबर होंगे तो जिस टीम का नेट रनरेट बेहतर होगा उसे आगे यानि सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी। इस मामले में टीम इंडिया की स्थिति अच्छी है क्योंकि उनका नेट रनरेट +2.350 है।
Advertisement
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम शाकिब।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 June 2024 at 14:00 IST