अपडेटेड 23 June 2024 at 20:34 IST

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर सकती है रोहित एंड कंपनी, आंकड़े दे रहे गवाही!

IND vs AUS Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में किस टीम का पलड़ा है भारी आइए जानते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स से।

Follow : Google News Icon  
IND vs AUS Head To Head Records
IND vs AUS Head To Head Records | Image: AP

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 204 के सुपर-8 में टीम इंडिया का सोमवार, 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से सामना होना है। ये मुकाबला सेंट लूसिया के  डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। सुपर-8 के दोनों मुकाबले में भारत ने जीत ही हासिल की है। ऐसे में फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ले। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में किस टीम का पलड़ा है भारी आइए जानते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स से-

भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

अगर टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 31 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 19 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को 11 मैचों में जीत मिली है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच अभी तक 5 मैच हुए हैं। इसमें से तीन मैचों में भारत ने जीत हासिल की है और 2 में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।

ऐसे में उम्मीद है कि भारत जब छठी बार ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में टक्कर देने उतरेगी तो वह अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेगी। इस वेन्यू पर अभी तक 23 टी20 मैच खेले गए हैं जहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को 12 मैचों में जीत मिली है वहीं चेज करने वाली टीम 11 मैचों में विजयी रही है।

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), वॉर्नर, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.

Advertisement

ये भी पढ़ें- AUS को धूल चटाने के बाद पूरे रास्ते बस में नाचते रहे AFG के खिलाड | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 20:34 IST