अपडेटेड 23 June 2024 at 16:45 IST
VIDEO: झूमे जो पठान... AUS को धूल चटाने के बाद पूरे रास्ते बस में नाचते रहे अफगानिस्तान के खिलाड़ी
अफगानिस्तान की टीम जीत के बाद जश्न में जूबी दिखाई दी। अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने सोशल मीडिया पर टीम का डांस करने वाला वीडियो शेयर किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

AFG vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को 21 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम जीत के बाद जश्न में जूबी दिखाई दी। अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने सोशल मीडिया पर टीम का डांस करने वाला वीडियो शेयर किया।
अफगानिस्तान की टीम इससे पहले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराने वाली थी लेकिन उस वक्त मैक्सवेल अपनी टीम के लिए दोहरे शतक की पारी खेलकर कंगारूओं की टीम को बचा ले गए थे। लेकिन आज मैक्सवेल का अर्द्धशतक, पैट कमिंस की हैट्रिक कुछ भी काम नहीं आई और ऑस्ट्र्रेलिया टीम को सुपर-8 में हार का सामना करना पड़ा।
चैपिंयन सॉन्ग पर थिरके अफगान के पठान
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और उनके गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अफगानिस्तान टीम जीत का जश्न मनाती दिख रही है। ये खुशी और जश्न का माहौल था क्योंकि बैकग्राउंड में ब्रावो का मशहूर चैंपियन गाना बज रहा था। पूरी टीम ने चैंपियन सॉन्ग पर एक साथ डांस किया।
अफगानिस्तान 2022 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बेहद करीब आ चुकी थी, लेकिन उसे जीत तीसरी कोशिश में जीत मिली। इसी के साथ टी-20 इंटनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की लगातार आठ जीत का सिलसिला भी टूट गया। अफगानिस्तान के लिए जीत की नींव सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने रखी, जिन्होंने मुश्किल पिच पर पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की।
Advertisement
गुलबदीन नईब ने झटके 4 विकेट
पैट कमिंस की हैट्रिक ने अफगानिस्तान को 148 रन पर रोक दिया। बाद में अनुभवी मीडियम पेसर गुलबदीन नईब की अगुवाई में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। गुलबदीन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0-4-20 के आंकड़े के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 16:45 IST