अपडेटेड 27 June 2024 at 14:30 IST
T20 वर्ल्ड कप SF में 56 पर सिमटा AFG तो पिच पर मचा बवाल, बिफरे कोच ट्रॉट- अंगूर खट्टे जैसा मामला...
त्रिनिदाद में खेले गए 2024 T20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के साउथ अफ्रीका से बुरी तरह हारने के बाद उसके हेड कोच ट्रॉट ने पिच पर सवाल उठाए हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

इस तरह की पिच पर कोई भी विश्व कप का सेमीफाइनल नहीं खेलना चाहेगा: ट्रॉट
T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले गए T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (Semifinal) के लिए इस्तेमाल की गई पिच की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के बड़े मुकाबले के लिए ये ठीक नहीं थी।
इस पिच से तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिल रहा था और इसमें असमान उछाल दिया गया था। अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम इस पिच पर केवल 56 रन पर ऑलआउट हो गई, जो T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (T20 World Cup Semifinal) में न्यूनतम स्कोर है। साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भले ही लक्ष्य 8.5 ओवर में हासिल कर लिया, लेकिन उसके बल्लेबाजों को भी संघर्ष करना पड़ा।
मीडिया के सामने ट्रॉट ने निकाली भड़ास
Advertisement
ट्रॉट ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा-
मैं खुद को परेशानी में नहीं डालना चाहता और मैं अंगूर खट्टे हैं जैसा मामला भी नहीं बनना चाहता, लेकिन ये उस तरह की पिच नहीं थी जिस पर कोई वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलना चाहेगा।
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि इस पिच ने बल्लेबाजी को पूरी तरह से खेल से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा-
Advertisement
मुकाबला बराबरी का होना चाहिए। मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि यह सपाट होनी चाहिए, जिसमें स्पिन या सीम मूवमेंट न हो। मेरे कहने का मतलब है कि आपको बल्लेबाजों की भी चिंता होनी चाहिए। बल्लेबाजों को अपने पांव के मूवमेंट पर विश्वास होना चाहिए और उन्हें अपने काबिलियत का इस्तेमाल करने में सक्षम होना चाहिए। T20 का खेल आक्रामकता और रन बनाने और विकेट लेने से जुड़ा है। ये प्रारूप क्रीज पर टिके रहने के लिए नहीं बना है।
ट्रॉट ने दिया थकावट का हवाला
तारोबा में वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले गए, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ एक बार 100 रन के पार पहुंची। मेजबान वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट पर 149 रन बनाए और उसका सफलतापूर्वक बचाव भी किया। अफगानिस्तान का अपना पहला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने से पहले काफी बिजी शेड्यूल था और ट्रॉट ने कहा कि उनके खिलाड़ी थके हुए थे। उन्होंने कहा-
हम पिछले मैच के बाद 3 बजे होटल पहुंच पाए थे और इसके 5 घंटे बाद हमें निकलना पड़ा। इस तरह से हमें सोने का बहुत ज्यादा वक्त नहीं मिला और खिलाड़ी वाकई में थके हुए थे, लेकिन हम अपने शेड्यूल से अवगत थे और ये कोई बहाना नहीं है। जब आप विश्व कप या किसी टूर्नामेंट में खेलते हैं तो सभी चीजें आपके अनुरूप नहीं होती हैं और आपको इन मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ना होता है।
बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में जबरदस्त खेल दिखाया। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने एक नहीं कई बार बड़े उलटफेर किए। पहले ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैं को हराया और फिर ऑस्ट्रेलिया जैसी वर्ल्ड चैंपियन टीम को धूल चटाई।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 June 2024 at 14:30 IST