अपडेटेड 3 July 2024 at 14:38 IST

दिल्ली रवाना होने से पहले हार्दिक पांड्या ने बारबाडोस में किसे किया KISS? फोटो वायरल

भारत रवाना होने से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya kiss t20 world cup trophy
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या | Image: BCCI

टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम इंडिया (Team India) बुधवार को बारबाडोस (Barbados) से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होगी। बारबाडोस में आए तूफान के कारण वर्ल्ड चैंपियन टीम फंसी हुई थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम गुरुवार को सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली पहुंच जाएगी। भारत रवाना होने से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार्दिक पांड्या भारत की जीत के हीरो रहे थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मैच में हार्दिक ने खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे हेनरिक क्लासेन को पवेलियन की राह दिखाई थी। इसके बाद उन्होंने शानदार आखिरी ओवर डालकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। अब दिल्ली रवाना होने से पहले हार्दिक ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

हार्दिक ने वर्ल्ड कप को किया किस

बुधवार को बारबाडोस से रवाना होने से पहले बीसीसीआई एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप ट्रॉफी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए BCCI ने कैप्शन में लिखा, ''बारबाडोस में उस व्यक्ति की उज्ज्वल मुस्कान जिसने ऐतिहासिक अंतिम ओवर फेंका था।''

वर्ल्ड कप जीत भावुक हो गए थे हार्दिक

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन और फिर भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भावुक हो गए थे। उन्होंने रोते हुए ब्रॉडकास्टर से बातचीत की और कहा, ''पिछले 6 महीने में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ और लोगों ने बहुत कुछ बोला। मेरा रोने का मन करता था मगर मैं नहीं रोया क्योंकि मुझे लोगों को नहीं दिखाना था, जीतने लोग जो खुश हो रहे थे मेरे मुश्किल समय में, मुझे उन्हें और खुशी नहीं देनी थी और मैं आगे भी नहीं दूंगा।''

Advertisement

गुरुवार को सुबह दिल्ली पहुंचेगी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आ रही है। बारबाडोस में आए तूफान के कारण भारतीय टीम सोमवार से बुधवार तक फंसी रही। बुधवार को टीम इंडिया स्पेशल चार्टर्ड प्लेन प्लेन से बारबाडोस से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। एयर इंडिया की फ्लाइट का नंबर भी बेहद खास है। बारबाडोस से दिल्ली आने वाली फ्लाइट का नंबर है- AIC24WC। इसका मतलब है 'एयर इंडिया चैंपियन 2024 वर्ल्ड कप।

Advertisement

टी20 विश्व कप विजेता टीम बुधवार को बारबाडोस से निकलेगी और गुरुवार, 3 जुलाई सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली पहुंचेगी। इस फ्लाइट में कुछ खेल पत्रकार भी मौजूद रहेंगे जो टूर्नामेंट कवर करने वेस्टइंडीज गए थे और फिर बारबाडोस के तूफान में फंस गए।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया। भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता बना। इससे पहले एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने 2007 में ये खिताब जीता था।

इसे भी पढ़ें: बारबाडोस से टीम इंडिया की स्पेशल उड़ान, दिल्ली कब पहुंचेंगे वर्ल्ड चैंपियन?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 July 2024 at 14:38 IST