अपडेटेड July 3rd 2024, 13:41 IST
1/6: टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आ रही है। बारबाडोस में आए तूफान के कारण भारतीय टीम सोमवार से बुधवार तक फंसी रही। / Image: BCCI
2/6: बुधवार को टीम इंडिया स्पेशल चार्टर्ड प्लेन प्लेन से बारबाडोस से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। एयर इंडिया की फ्लाइट का नंबर भी बेहद खास है। / Image: BCCI
3/6: बारबाडोस से दिल्ली आने वाली फ्लाइट का नंबर है- AIC24WC। इसका मतलब है 'एयर इंडिया चैंपियन 2024 वर्ल्ड कप। / Image: BCCI
4/6: टी20 विश्व कप विजेता टीम बुधवार को बारबाडोस से निकलेगी और गुरुवार, 3 जुलाई सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली पहुंचेगी। / Image: BCCI
5/6: इस फ्लाइट में कुछ खेल पत्रकार भी मौजूद रहेंगे जो टूर्नामेंट कवर करने वेस्टइंडीज गए थे और फिर बारबाडोस के तूफान में फंस गए। / Image: ANI, AP
6/6: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया। भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता बना। / Image: BCCI
पब्लिश्ड July 3rd 2024, 13:41 IST