अपडेटेड 27 June 2024 at 19:57 IST

'ICC को थोड़ा निष्पक्ष होना चाहिए', भारत का जिक्र कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया विवादित बयान

T20 वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत का जिक्र करते हुए बड़ा या ये कहें कि विवादित बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricket Team
भारत का जिक्र कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान | Image: PTI

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना ​​है कि मौजूदा T20 वर्ल्ड कप पूरी तरह से भारत के हिसाब से बनाया गया है और वैश्विक संस्था ICC को अन्य देशों के प्रति थोड़ा निष्पक्ष होना चाहिए, क्योंकि ये सिर्फ व्यावसायिक फायदे के लिए करायी जाने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं है।

वॉन अकसर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी ताकत दिखाने के लिए आलोचना करते रहते हैं।

वॉन ने दिया विवादित बयान

49 वर्षीय वॉन ने ‘क्लब प्रेयरी फायर’ पर ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के साथ पोडकास्ट के दौरान कहा- 

Advertisement

यह उनका टूर्नामेंट है, क्या ऐसा नहीं है? सचमुच ऐसा ही है। आप जानते हैं। वो जब चाहें तब खेल सकते हैं, उन्हें पता है कि उनका सेमीफाइनल कहां है, वो हर मैच सुबह खेलते हैं, ताकि रात में भारत में लोग टीवी पर उन्हें देख सकें। 

वॉन ने ICC पर साधा निशाना

वॉन की शिकायत ये है कि भारत को अपने सभी मैच सुबह खेलने को मिले जो भारतीय दर्शकों के मुफीद हैं, क्योंकि वो शाम को मैच देखते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर भारत की वित्तीय ताकत के आगे झुकने के लिए निशाना साधा। वॉन ने कहा- 

Advertisement

मुझे मालूम है कि पैसा क्रिकेट की दुनिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है और मुझे द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भी यह बात समझ में आती है। लेकिन जब आप विश्व कप में खेलते हैं तो आईसीसी को सभी के प्रति थोड़ा निष्पक्ष होना चाहिए। जब आप विश्व कप में खेलते हैं तो इस टूर्नामेंट में किसी एक टीम के प्रति सहानुभूति या किसी भी तरह का झुकाव नहीं हो सकता है। पर यह टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत के लिए तैयार किया गया है। बहुत सरल बात है।

'अहसान की जरूरत नहीं' 

वॉन ये भी मानते हैं कि भारत जैसी काबिल टीम को क्रिकेट मैच जीतने के लिए किसी भी तरह के अहसान की जरूरत नहीं है। भारत ने एक भी रात का मैच नहीं खेला और वो एकमात्र टीम थी, जिसका क्लासिफिकेशन (ए1) स्थायी था और सेमीफाइनल स्थल (गुयाना) भी निश्चित था। 

वेन्यू पर उठाए सवाल 

उन्होंने वेन्यू की पसंद पर सवाल उठाते हुए कहा- 

भारतीय समर्थकों का मानना ​​है कि कागज पर शायद उनके पास सर्वश्रेष्ठ टीम है, इसलिए उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। वो रात का मैच जीत सकते हैं, उन्हें गुयाना में सेमीफाइनल खेलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां जून में 30 में से 24 दिन बारिश होती है। 

रिजर्व डे न होने पर नाराज

वॉन ने साथ ही इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए ‘रिजर्व डे’ नहीं होने पर सवाल भी उठाये। उन्होंने कहा- 

रिजर्व डे क्यों नहीं है? मैं टूर्नामेंट के नियमों और दिशानिर्देशों के बारे में पढ़ रहा था। इसमें वाकई में भारत के बारे में लिखा है। नियमों की पुस्तिका में भारतीय टीम के बारे में टिप्पणी हैं जो मुझे लगता है कि द्विपक्षीय मैचों में होती है विश्व कप में नहीं।

गिलक्रिस्ट ने भी जताई सहमति

गिलक्रिस्ट भी वॉन से सहमत थे कि बहुत से भारतीय फैंस को लगता है कि कार्यक्रम से समझौता किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा- 

कुछ जुनूनी क्रिकेट समर्थक इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं और सहमत हैं कि शेड्यूल में कुछ हद तक समझौता किया गया है। भारत टूर्नामेंट में लगातार प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम रही है। शायद साउथ अफ्रीका भी, लेकिन भारत को जीतना चाहिए और अगर वो ऐसा करता है तो यह उसके लिए अच्छा है, लेकिन आप सही कह रहे हैं। ऐसे बहुत से भारतीय समर्थक हैं, जो इतने भोले नहीं है कि उन्हें यह दिखाई नहीं दे रहा। 

यहां पर इस बात का भी जिक्र किया जाना चाहिए कि पूर्व वरीयता या पहले से ही स्थल तय करना ICC की एक पुरानी परंपरा रही है, जिसने एक निश्चित अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों की मदद की, क्योंकि इनका उस समय ICC के मामलों में बड़ा दखल होता था। यहां तक ​​कि वेस्टइंडीज बोर्ड भी जिसके अधिकारी इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की इच्छा के अनुसार चलते थे। उदाहरण के लिए 1992 में पहले से तय था कि दोनों सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सिडनी और ऑकलैंड में अपने घरेलू मैदानों में सेमीफाइनल खेलेंगे, जब तक वो एक दूसरे के सामने नहीं होंगे।

वहीं 1996 में पाकिस्तान को घरेलू क्वार्टर फाइनल खेलने का वादा किया गया था, जब तक कि वो भारत के खिलाफ नहीं खेला (अंत में यह मैच बेंगलुरू में हुआ)। 2011 में सह मेजबान भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश को घरेलू नॉक-आउट मैच खेलने का वादा किया गया था। तो ये स्पष्ट है कि पिछले कुछ सालों में सभी टीमों के लिए T20 विश्व कप में पहले से तय वरीयता रही है। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: T20 World Cup सेमीफाइनल से पहले गुयाना में कैसा है मौसम? देखिए स्टेडियम का ताजा VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 19:53 IST