अपडेटेड 29 June 2024 at 11:03 IST

अभी तक नहीं खेला एक भी मैच, फाइनल में बनेगा रोहित का 'ब्रह्मास्त्र'! SA के खिलाफ ये होगी प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया मैनेजमेंट एक प्रॉपर गेम प्लान के साथ चली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा या नहीं।

Follow : Google News Icon  
team india playing xi t20 world cup final
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन | Image: BCCI

IND vs SA T20 World Cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपराजित रही हैं और ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फैंस को एक कांटेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। टीम इंडिया की बात करें तो उन्होंने ज्यादातर मैच एकतरफा तरीके से जीता है, लेकिन साउथ अफ्रीका के साथ ऐसा नहीं है। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए सेमीफाइनल को छोड़ दें तो बाकी सभी मैचों में उन्हें विरोधियों से कड़ी टक्कर मिली है। ग्रुप स्टेज का वो मैच भी याद करें जब एक समय ऐसा लगा था कि मार्करम की टीम नेपाल से हार जाएगी। खैर, इसमें दो राय नहीं है कि किस्मत के साथ-साथ साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का भी फाइनल तक पहुंचने में अहम रोल रहा है।


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया मैनेजमेंट एक प्रॉपर गेम प्लान के साथ चली है। जब उनके मुकाबले अमेरिका में थे तो उन्होंने तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी और फिर वेस्टइंडीज में मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या फाइनल में रोहित शर्मा अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेंगे या नहीं।

रोहित के लिए 'ब्रह्मास्त्र' बनेगा ये गेंदबाज?

साउथ अफ्रीका की टीम स्पिनरों के आगे अक्सर फंसती है। भारत ने स्पिन अटैक से ही सेमीफाइनल में इंग्लैंड को चारों खाने चित्त किया था। ऐसे में रोहित शर्मा फाइनल में एक और स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के बारे में सोच सकते हैं। भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बावजूद युजवेंद्र चहल इस वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हैं। रोहित ने उनसे आगे कुलदीप यादव को मौका दिया है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्या हिटमैन चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर अपनी स्पिन अटैक को और ताकतवर बनाएंगे या नहीं। अगर ऐसा होता है तो चहल टीम इंडिया और रोहित के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकते हैं। हालांकि, इसकी उम्मीद कम है क्योंकि टीम इंडिया मैनेजमेंट विनिंग प्लेइंग इलेवन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।

फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Advertisement

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा/युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

इसे भी पढ़ें: कोहली के जिगरी दोस्त डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी, बताया कौन बनेगा T20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 11:03 IST