अपडेटेड 29 June 2024 at 09:34 IST

कोहली के जिगरी दोस्त डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी, बताया कौन बनेगा T20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन

T20 World Cup 2024 Final: एबी डिविलियर्स ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल से पहले विजेता टीम की भविष्यवाणी की है।

Follow : Google News Icon  
AB de Villiers
AB de Villiers | Image: YouTube/ABdeVilliers

IND vs SA T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले दिग्गज खिलाड़ी रहे एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। डिविलियर्स उन चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें भारतीय फैंस बेहद पसंद करते हैं। आईपीएल के कारण इंडिया में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बहुत अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं। ऐसे में उनके लिए आज का विजेता चुनना आसान नहीं है।


एबी डिविलियर्स ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल से पहले विजेता टीम की भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी, लेकिन एडन मार्करम की टीम इस चैलेंज को लेने के लिए तैयार है।

एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''सत्य का क्षण आ गया है। साउथ अफ्रीका ने इसके लिए 33 सालों से इंतजार किया है। इतने सारे दिल टूटने के बाद, हम उनके बारे में सब कुछ जानते हैं। दक्षिण अफ्रीका शनिवार को बारबाडोस में टी20 विश्व कप फाइनल में भारत से खेलेगा और मैं प्रोटियाज की जीत का समर्थन कर रहा हूं। यह करीबी होगा क्योंकि हम सभी जानते हैं कि भारत सुपरस्टारों की टीम है लेकिन मेरा मानना ​​है कि दक्षिण अफ्रीका का समय आ गया है।

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका की ये टीम ताकतवर दिख रही है। ओपनिंग में डी कॉक, हेंड्रिक्स फिर एडन मार्करम और मिडिल ऑर्डर में मिलर, क्लासेन और स्टब्स जैसे खिलाड़ी हैं जो टी20 में काफी मजबूत हैं। वहीं, गेंदबाजी में रबाडा, एनरिक नॉर्खिया हैं जो विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। कुछ लोग कहेंगे कि उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन उन्होंने आठ में से आठ जीते हैं और यह बुरा नहीं है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: टॉस जीतते ही चैंपियन बन जाएगा भारत! रोहित को करना होगा ये काम, फिर SA का काम तमाम, जानें कैसे

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 09:29 IST