अपडेटेड 29 June 2024 at 08:35 IST
टॉस जीतते ही चैंपियन बन जाएगा भारत! रोहित को करना होगा ये काम, फिर SA का काम तमाम, जानें कैसे
IND vs SA Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अगर रोहित शर्मा टॉस जीतते हैं तो उन्हें क्या करना चाहिए? आइए विस्तार से समझते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SA T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये महामुकाबला शनिवार (आज) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 17 सालों का सूखा खत्म कर टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है, लेकिन दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका भी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
बारबाडोस में होने वाले फाइनल मैच को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। फैंस की एक नजर मौसम पर भी टिकी है क्योंकि वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 29 जून को ब्रिजटाउन में बारिश होने की आशंका जताई गई है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल में टॉस का भी अहम रोल होने वाला है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर रोहित शर्मा टॉस जीतते हैं तो उन्हें क्या निर्णय लेनी चाहिए।
फाइनल में टॉस बनाएगा बॉस!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने ज्यादातर मैचों में पहले बल्लेबाजी की है। आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच को छोड़ दें तो बाकी सभी मुकाबलों में रोहित की टीम ने पहले बल्लेबाजी की है। बारबाडोस में होने वाले फाइनल में भले ही मौसम ये इशारा कर रहा है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा, लेकिन रोहित शर्मा इस जाल में नहीं फंसना चाहेंगे।
भारत को टॉस जीतकर क्यों करनी चाहिए बैटिंग?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अगर रोहित शर्मा टॉस जीतते हैं तो उन्हें बिना कुछ सोचे समझे बैटिंग करने का निर्णय लेनी चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टूर्नामेंट में अभी तक यही पैटर्न देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हुए सुपर-8 मैचों में भी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और फिर स्कोरबोर्ड पर रनों का दबाव बनाकर विरोधी टीम को हरा दिया। वेस्टइंडीज में ज्यादातर मैदान स्पिनरों के लिए मददगार है और ऐसे में दूसरी पारी में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की तिकड़ी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
Advertisement
वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम का इतिहास उठाकर देखें तो वो लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में आ जाते हैं। वैसे भी बड़े मैचों में साउथ अफ्रीका चोक करने के लिए लोकप्रिय है। ऐसे में रोहित शर्मा दुआ कर रहे होंगे कि फाइनल मैच में टॉस उनके पाले में गिरे और फिर रनों का पहाड़ खड़ा कर वो साउथ अफ्रीका को शुरुआत से ही प्रेशर में डाल सकें।
इसे भी पढ़ें: फाइनल में साउथ अफ्रीकी चीतों का शिकार करेंगे टीम इंडिया के 11 शेर, ये हो सकती है भारत की Playing XI
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 08:24 IST