अपडेटेड 28 June 2024 at 09:02 IST

IND vs ENG: अंग्रेजों की 'वाट' लगाने में 'बापू' का अहम हाथ, इन 5 खिलाड़ियों के कारण जीता भारत

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों हराकर फाइनल में अपनी सीट कन्फर्म की। इन 5 खिलाड़ियों का इस मैच को जिताने में अहम रोल रहा।

Follow : Google News Icon  
5 indian players key role win against england in semi final
इंग्लैंड को हराने में इन 5 खिलाड़ियों का अहम रोल | Image: BCCI

IND vs ENG Semi Final T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का दबदबा कायम है। शुक्रवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों हराकर फाइनल में अपनी सीट कन्फर्म की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अंग्रेजों से दो साल पहले हुए टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा किया। इंग्लैंड के खिलाफ इस शानदार जीत में यूं तो पूरी टीम का कहीं ना कहीं अहम रोल रहा ,लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने खेल से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया।

गुयाना में हुए सेमीफाइनल में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, दूसरी छोर पर खड़े रोहित शर्मा ने एक बार फिर सारा दारोमदार अपने कंधों पर लिया और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मुश्किल पिच पर मैच जिताऊ पार्ट्नर्शिप की। आइए नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिनका इस मैच को जिताने में अहम रोल रहा।

अक्षर पटेल

टीम इंडिया के 'बापू' एक बार फिर अंग्रेजों के लिए हानिकारक साबित हुए। बल्ले से 10 कीमती रन बनाने के बाद ऑलराउंडर ने गेंद से जलवा दिखाया और अपनी पहली गेंद पर ही इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जोस बटलर को पवेलियन की राह दिखाकर मैच में भारत को आगे कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दिलचस्प बात ये है कि अक्षर ने ये तीनों विकेट अपने ओवर की पहली गेंद पर हासिल की।

Advertisement

कुलदीप यादव

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले यूएसए में हो रहे थे जहां स्पिनरों के लिए उतनी मदद नहीं थी। यही कारण है कि उन्हें पहले चरण में प्लेइंग इलेवन में एंट्री नहीं मिली। लेकिन जैसे ही टूर्नामेंट का अगला स्टेज यानि सुपर-8 शुरू हुआ कुलदीप प्लेइंग इलेवन में आए और वेस्टइंडीज की पिचों पर छा गए। इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में भी उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में 3 बल्लेबाजों को फंसाया। चाइनामैन स्पिनर ने अपने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Advertisement

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन की बात हो रही हो और उस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं शामिल हो, ऐसा कैसे हो सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बुमराह ने फिर साबित किया कि क्यों उन्हें इस वक्त वर्ल्ड का बेस्ट बॉलर कहा जाता है। आलम ये है कि टी20 क्रिकेट में भी बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने से खौफ खाते हैं। स्टार भारतीय गेंदबाज ने इस मैच में 2.4 ओवरों में सिर्फ 12 रन दिए और 2 अहम विकेट अपने नाम किया जिसमें ओपनर फिलिप साल्ट का महत्वपूर्ण विकेट शामिल है।

रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप हो और रोहित शर्मा बल्ले से धमाका ना करें ऐसा कैसे हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के बद हिटमैन ने अंग्रेजी गेंदबाजी अटैक को भी खूब धोया। उन्होंने सूझबूझ भरी पारी खेली और पारी को संभालते हुए आक्रामक रवैया भी अपनाया। रोहित ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

सूर्यकुमार यादव

इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सूर्या ने भी अपने बल्लेबाजी की चमक से महफिल लूट लिया। रोहित के साथ मिलकर उन्होंने मिडिल ओवरों में 73 रनों की शानदार पार्ट्नर्शिप की। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रनों की बेहद कीमती पारी खेली।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला शनिवार, 29 जून को बारबाडोस में होगा। टीम इंडिया 2007 के बाद टी20 चैंपियन नहीं बनी है, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम को अभी भी अपने पहले आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है। 

इसे भी पढ़ें: खतरनाक दिख रहे थे बटलर-साल्ट, रोहित ने चली ये चाल और इंग्लैंड का काम तमाम, मैच का टर्निंग पॉइंट

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 08:56 IST