अपडेटेड 28 June 2024 at 09:54 IST
खतरनाक दिख रहे थे बटलर-साल्ट, रोहित ने चली ये चाल और इंग्लैंड का काम तमाम, मैच का टर्निंग पॉइंट
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 171 रन तो टांग दिए थे लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड के दोनों ओपनर खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs England Semi Final T20 World Cup: भारतीय टीम ने इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार का बदला ले लिया है। गुरुवार को गुयाना में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंद दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रन खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 103 रनों पर ढेर हो गई। इस शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया 10 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई जहां उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 171 रन तो टांग दिए थे लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड के दोनों ओपनर खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और फिलिप साल्ट की जोड़ी तेज गति से रन बना रही थी। दोनों ने मिलकर शुरुआती 3 ओवर में 26 रन बना लिए। टीम इंडिया पर विकेट लेने का दबाव था क्योंकि बटलर और साल्ट की जोड़ी उनके लिए खतरा बनते जा रही थी। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक चाल चली और फिर तो मानो इंग्लैंड मैच में कभी वापसी ही नहीं कर सका।
अक्षर पटेल ने बदला मैच का समीकरण
तेज गेंदबाजों के खिलाफ इंग्लैंड के दोनों ओपनर आराम से रन बना रहे थे। ऐसे में रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में ही स्पिनर को गेंद थमाने का फैसला किया। उनका ये मास्टरप्लान बिल्कुल सही साबित हुआ क्योंकि अक्षर पटेल ने पहली गेंद पर ही खतरनाक जोस बटलर को पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड के कप्तान 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर कैच आउट हुए।
अक्षर पटेल की इस गेंद के बाद तो मानो इंग्लैंड की रन गति पर सूखा पड़ गया। भारतीय स्पिनरों के आगे अंग्रेजी बल्लेबाज नाचते दिखे और मैच पर भारत ने दबदबा बना लिया। अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। उनके अलावा स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट चटकाया। बॉलिंग से जलवा दिखाने वाले अक्षर पटेल ने बल्ले से भी कमाल किया और अंतिम ओवरों में 6 गेंद खेलकर 10 रन बनाए जिसमें एक छक्का शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 07:31 IST