अपडेटेड 5 July 2024 at 21:27 IST
कोहली-रोहित के बाद क्या बुमराह भी लेंगे T20I से संन्यास? खुद दिया ये जवाब
कोहली-रोहित और जडेजा के संन्यास के बाद क्या टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लेने वाले हैं टी20 से संन्यास? बुमराह ने खुद ही दे दिया ये जवाब
- खेल समाचार
- 2 min read

Jasprit Bumrah News: 17 सालों का टी20 वर्ल्ड कप सूखा खत्म करने के बाद टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम है। कोहली-रोहित और जडेजा के संन्यास के बाद क्या टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लेने वाले हैं टी20 से संन्यास? बुमराह ने खुद ही दे दिया ये जवाब
फाइनल मुकाबले में 76 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद से विराट कोहली ने कहा कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होने के साथ आखिरी टी20 मुकाबला है। रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेस में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। 30 जून को रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
बुमराह ने संन्यास पर क्या बोला?
जसप्रीत बुमराह ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया। विक्ट्री परेड के बाद सम्मान समारोह में भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने कहा कि उन्होंने अभी शुरुआत की है और रिटायरमेंट अभी काफी दूर है। विक्ट्री परेड के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा। जसप्रीत बुमराह के लिए यह जिंदगी में एक बार होने वाला अनुभव था।
जसप्रीत बुमराह ने भारत के सम्मान समारोह के दौरान कहा,
Advertisement
"मेरा रिटायरमेंट अभी बहुत दूर है, मैंने अभी शुरुआत की है। यह मैदान सही में बहुत विशेष है। मैं तब बच्चा था तो यहां आया था और आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा।
टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह का प्रदर्शन
टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया। बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट लिए लेकिन उनका योगदान इन आंकड़ों से कहीं अधिक था जिसकी बदौलत भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रीजा हेंडरिक्स और मार्को जेनसन के विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- 'मैनें जो भी किया तुम्हारे लिए किया...' भारत वापसी के बाद हार्दिक पांड्या ने किसके लिए लिखा पोस्ट? | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 20:27 IST