अपडेटेड 5 July 2024 at 19:20 IST
'मैनें जो भी किया तुम्हारे लिए किया...' भारत वापसी के बाद हार्दिक पांड्या ने किसके लिए लिखा पोस्ट?
Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर इस वक्त अपने बेटे और परिवार के पास हैं। हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ तस्वीर साझा की।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस जा चुके हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर जिन्होंने फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की वे इस वक्त अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 4 दिन बाद टीम इंडिया स्वदेश वापसी कर पाई। टीम इंडिया ने लैंड होते ही सबसे पहले पीएम मोदी से मुलाकात की। उसके बाद सारे खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हुए क्योंकि वहां मरीन ड्राइव पर उनका विक्ट्री रथ इंतजार कर रहा था। विक्ट्री रथ से खिलाड़ी वानखेड़े की ओर रवाना हुए और वहां उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया।
हार्दिक पांड्या पहुंचे परिवार के पास
वानखेड़े स्टेडियम के बाद से हर खिलाड़ी अपने घर की ओर निकला। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर इस वक्त अपने बेटे और परिवार के पास हैं। हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ तस्वीर साझा की। इन तस्वीरों में पांड्या अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जो मेडल जीता था उसे अपने बेटे को पहनाया। ऑलराउंडर ने अपने बेटे के साथ की तस्वीर पर कैप्शन देते हुए लिखा, '#1, मैनें जो भी किया तुम्हारे लिए किया।'
आपको बता दें कि इन दिनों जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बीवियों ने उनके लिए सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट साझा किया तो वहीं हार्दिक की वाइफ नताशा की ओर से सोशल मीडिया पर हार्दिक के नामएक स्टोरी तक नहीं आई। आईपीएल के बाद से हार्दिक और नताशा की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। इस कपल की ओर से तलाक वाली खबरों पर अभई तक कोई बयान नहीं आया है। पर जिस नताशा और हार्दिक की दूरियां इस बात की ओर इशारा करती हैं कि इस कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा रहा था। बल्लेबाजी के दौरान 6 पारियों में 144 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 8 पारियों में 11 विकेट झटके थे। हार्दिक ने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में आखिरी ओवर डाला था। उस ओवर में हार्दिक ने कमाल की गेंदबाजी की थी। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रन चाहिए थे। हार्दिक ने इस ओवर में 2 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाया था।
ये भी पढ़ें- PM मोदी के सामने हार्दिक पांड्या ने क्यों कहा- मैं अब भी स्पीचलेस हूं और तब भी था... | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 19:13 IST