अपडेटेड 18 April 2024 at 10:23 IST
T20 वर्ल्ड कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन 10 खिलाड़ियों की जगह पक्की, 2 का टूटेगा दिल?
T20 World Cup: आईपीएल 2024 के बाद जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जगह पक्की मानी जा रही है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2024 Team India: दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। मेगा इवेंट के ठीक बाद वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस लिहाज से देखें तो IPL 2024 का महत्व बहुत ज्यादा है। टीम इंडिया की नजर से देखें तो कई युवा खिलाड़ी आईपीएल के जरिए वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने को बेताब हैं। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा भी जबरदस्त फॉर्म में हैं और ऐसे में उम्मीद है कि जून में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में वो जलवा दिखाएंगे।
पहले इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि चयनकर्ता अब विराट कोहली को टी20 से बाहर करने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन अब जो ताजा जानकारी मिली है उसके अनुसार कोहली वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई 1 मई को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है।
इन 10 खिलाड़ियों की जगह पक्की
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ''टी20 वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा प्रयोग नहीं दिखेगा। टीम इंडिया के जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें मौका मिलेगा। इस हिसाब से देखें तो बतौर ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को जगह मिल सकती है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से जो बात कही है उसके अनुसार रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज अगर पूरी तरह से फिट रहते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इनका चयन पक्का माना जा रहा है।
Advertisement
ईशान और यशस्वी का टूटेगा दिल?
बतौर विकेट कीपर ऋषभ पंत चयनकर्ताओं की पहली पसंद माने जा रहे हैं, वहीं विकल्प के तौर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन देखे जा रहे हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं, ओपनिंग की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा भीड़ है। कप्तान रोहित शर्मा की जगह फिक्स है, वहीं दूसरे ओपनर के तौर पर शुभमन गिल पहली पसंद हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन में भारत के लिए शानदार रहा है, लेकिन आईपीएल 2024 में उनका खराब फॉर्म उनके लिए रोड़ा साबित हो सकता है। केएल राहुल भी बतौर ओपनर टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं RCB के स्टार विराट कोहली भी आईपीएल में ओपनिंग करते हैं और चयनकर्ता उन्हें भी बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: शुभमन गिल को कभी इतने गुस्से में नहीं देखा होगा, DC से शर्मनाक हार के बाद किसे बताया गुनहगार?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 April 2024 at 08:02 IST