अपडेटेड 30 April 2024 at 17:51 IST

T20 World Cup टीम में रिंकू सिंह को नहीं मिली जगह तो फैंस का फूटा गुस्सा, इरफान ने बोल दी बड़ी बात

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। रिंकू सिंह को टीम इंडिया में जगह नही दी गई बल्कि उन्हें रिजर्व खिलाड़ी की लिस्ट में जगह दी गई है।

Follow : Google News Icon  
Rinku Singh and Irfan Pathan
Rinku Singh and Irfan Pathan | Image: Instagram/ PTI

T20 World Cup 2024: जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई द्वारा सिलेक्ट किए स्क्वॉड से कई फैंस काफी निराश और गुस्से में दिख रहे हैं। रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में नही चुना गया है बल्कि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी है।

बीसीसीआई के इस फैसले से फैंस खुश नही दिखाई दे रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला। वहीं टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी रिंकू सिंह को टीम में शामिल ना किए जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया है।  

रिंकू सिंह को नही मिली टीम में जगह 

Team India Squad for T20 World Cup 2024

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार, 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक कप्तान बने रहेंगे। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है। पांड्या टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं।

Irfan Pathan Tweet

भारतीय टीम के सिलेक्शन पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह को इस टीम में होना चाहिए था। पठान ने ट्वीट कर कहा कि टीम चुने जाते वक्त रिंकू सिंह के पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाना चाहिए था। बता दें कि, बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व प्लेयर भी चुने हैं। इनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान शामिल हैं।

Advertisement

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: हार्दिक पर मेहरबान, रिंकू-गिल को नजर अंदाज, रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन-कौन? - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 17:16 IST