अपडेटेड 3 January 2026 at 21:33 IST
IPL से मुस्तफिजुर रहमान बाहर, अब टी20 वर्ल्ड 2026 के लिए भारत आएगा बांग्लादेश? इन जगहों पर हैं उसके मैच
T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल टीम KKR ने रिलीज कर दिया है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि क्या बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आएगी, क्योंकि उनका ग्रुप मैच भारत में ही खेला जाना है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2026: क्रिकेट मैदान पर पिछेल कई दिनों से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान चर्चा के केंद्र में बने हुए थे। आज 3 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें रिलीज कर दिया है। KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए 9.20 करोड़ में खरीदा था।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिन्दू युवकों की हत्या के बाद आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर KKR की आलोचना हो रही थी, जिसके बाद BCCI ने यह फैसला लिया। ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा हा कि मुस्तफिजुर को बाहर करने के बाद क्या बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आएगी, क्योंकि बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच भारत में ही होने है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश की टीम भारत आएगी?
भारत-बांग्लादेश के बीच उलझते रिश्तों के बीच फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश कोई निर्णय ले सकता है। जी हां, जब से मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज किया गया है, तब से क्रिकेट गलियारे में यह खबरें चलने लगी है कि क्या बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने नहीं आएगी। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप भारत में न खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। वहीं, BCCI की तरफ से भी इस मामले में अभी तक कुछ नहीं बोला गया है।
बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत में
टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच भारत में होने हैं। ऐसे में अशांक है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला ले सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश का पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता में है। 7 फरवरी के बाद 9 फरवरी को इटली के साथ भी कोलकाता में मैच है। इसके अलावा, 14 फरवरी को इंग्लैंड के साथ कोलकता और 17 फरवरी को नेपाल के साथ मुंबई में मैच खेला जाएगा।
भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्युल
भारत का पहला मैच 7 फरवरी को USA से मुंबई में खेला जाएगा। 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली में, 15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 21:33 IST