अपडेटेड 3 January 2026 at 18:32 IST

IPL 2026: KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज, पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने BCCI के फैसले पर कही ये बड़ी बात

IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने BCCI के निर्देश पर बांग्लादेश के बाए हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आगामी IPL 2026 सीजन से पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। आईपीएल के इस नोकझोंक पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इस फैसले का स्वागत किया है।

Follow : Google News Icon  
kolkata knight riders remove mustafizur rahman ahead of ipl 2026 aakash chopra reaction
आकाश चोपड़ा ने BCCI के फैसले पर कही ये बड़ी बात | Image: social media

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर लिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ में खरीदा था। 

पिछले कई दिनों से बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बहिष्कार की मांग उठ रही थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया। इस फैसले के बाद KKR ने प्रक्रिया के साथ उन्हें अपनी टीम से बाहर कर दिया है। इसी बीच मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए खिलाड़ी नहीं, बल्कि बांग्लादेश को जिम्मेदार बताया है।

जब देश गलती करती है तो देशवासी को भुगतानी पड़ती है- आकाश चोपड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने के निर्णय का स्वागत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा 'फीस की क्या गलती है, ये बात तो पाकिस्तानी खिलाड़ी भी कर रहे हैं, लेकिन जब कोई देश गलती करता है, तो हर देशवासी को भगतानी पड़ती है। यह निर्णय बिल्कुल सही है और इसके लिए कोलकाता को तैयारी करने की जरूरत है।'

बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटा दें-BCCI सचिव देवजीत सैकिया

बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाए जाने को लेकर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा “हाल ही में देश भर में चल रहे घटनाक्रमों के चलते, BCCI ने KKR फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वे अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटा दें। BCCI ने यह भी कहा है कि अगर KKR किसी रिप्लेसमेंट की मांग करती है, तो रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जाएगी।”

Advertisement

क्या है पूरा विवाद?

हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों और हिंसा की खबरें आईं, जिसके बाद कई लोग आवाज उठाने लगे कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को IPL 2026 में खेलने देना ठीक नहीं है।। बीजेपी नेताओं ने भी इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, फिर यहां खिलाड़ियों को मौका देना गलत है।'

ये भई पढ़ें: IND vs NZ 2026 ODI: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिराज को मिला मौका, शमी फिर बाहर; देखें पूरी LIST

 

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 18:32 IST