अपडेटेड 3 January 2026 at 21:23 IST
IND vs NZ 2026 ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिराज को मिला मौका, शमी फिर बाहर; देखें पूरी LIST
IND vs NZ ODI series: BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, तिलक वर्मा को जगह नहीं मिली है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs NZ ODI series: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस सीरीज में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। वहीं, इस टीम में शुभमन गिल के अलावा, मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है। टीम का कमान शुभमन गिल संभालेंगे। इसके अलावा वनडे टीम में तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को जगह नहीं मिली है। यशस्वी जायसवाल टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी को पहला मैच खेला जाएगा। 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। भारतीय टी20 टीम का ऐलान कुछ दिन पहले ही हुआ था।
श्रेयस अय्यर और सिराज की वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के लिए टीम में श्रेयस अय्यर और सिराज की वापसी हुई है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चोट लगने के बाद श्रेयस टीम से बाहर हो गए थे। चोट के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। श्रेयस के अलावा, टीम में मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई। पिछली कई सीरीज से बाहर चल रहे सिराज का अब गेंद के साथ जादू देखने को मिलेगा। टीम में नीतीश कुमार रेड्डी की भी वापसी हुई है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 17:02 IST