अपडेटेड 24 June 2024 at 14:42 IST
सेमीफाइनल में एंट्री के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान ने भरी हुंकार, कहा- हम और दमदार...
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने कहा कि सेमीफाइनल में पहुंचने से काफी राहत मिली। हम हालांकि इस जीत के बाद भावनाओं पर काबू रखना चाहते है।
- खेल समाचार
- 3 min read

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से राहत महसूस कर रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य को जल्दी हासिल करने की हड़बड़ी दिखायी जिससे यह मुकाबला काफी करीबी हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने दो बार की चैंपियन टीम को आठ विकेट पर 135 रन रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते समय जब टीम ने 15 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे तब बारिश के कारण एक घंटे तक खेल रूका रहा।
दक्षिण अफ्रीका को इसके बाद डकवर्थ लुईस प्रणाली से जीत के लिए 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला। टीम ने सात विकेट गंवाकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मार्कराम ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ सेमीफाइनल में पहुंचने से काफी राहत मिली। हम हालांकि इस जीत के बाद भावनाओं पर काबू रखना चाहते है। हम बल्लेबाजी करते समय और अधिक सतर्कता बरतना पसंद करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बारिश के ब्रेक के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो गयी थी। हम मैच को जल्दी खत्म करना चाहते थे लेकिन साझेदारियां नहीं बना पाये। जल्दबाजी दिखाने से टीम मुश्किल में पड़ गयी थी। हमारे लिए यह (सेमीफाइनल में पहुंचना) बड़ी सफलता है और टीम ड्रेसिंग रूम में माहौल शानदार है।’’ मार्कराम ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए बल्लेबाजों से अधिक जिम्मेदारी लेने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, परिस्थितियों का आकलन किया और उन्हें सामान्य से कम स्कोर पर रखा। हम बारिश के बाद साझेदारी बना सकते थे और फिर उसे आगे बढ़ा सकते थे, हम उससे सीख लेंगे और उम्मीद है कि दोबारा यह गलती नहीं करेंगे।’’ इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के लिए तीसरा खिताब जीतने की उनकी उम्मीदें धराशायी हो गईं, लेकिन कप्तान रोवमैन पॉवेल को पिछले एक साल में टीम की प्रगति पर बेहद गर्व है।
Advertisement
पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूकने के बाद, ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज क्रिकेट अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। पॉवेल की कप्तानी में टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी।
पॉवेल ने कहा, ‘‘जब आप बड़े पैमाने पर देखते हैं, तो हमने विश्व कप या सेमीफाइनल नहीं जीता है, लेकिन अगर आप पिछले 15 महीनों में खेले गए क्रिकेट को देखें तौ रैंकिंग में नौवें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंचना सराहनीय प्रयास है।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर कैरेबियाई देशों में काफी चर्चा है और अब खेल में सुधार करने का काम यहीं से शुरू होगा। एक समूह के रूप में मिलकर काम करना जारी रखें और कैरेबियाई लोगों को गौरवान्वित करें। जब हम राष्ट्रगान सुनते हैं, तो खिलाड़ी के रूप में हमें कुछ महसूस होता है।’’उन्होंने कम स्कोर के बावजूद मैच को आखिरी ओवर तक खींचने के लिए गेंदबाजों की तारीफ की।
पॉवेल ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों को इसका श्रेय मिलना चाहिये कि उन्होंने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया। बल्लेबाजी इकाई के लिए यह ऐसा प्रदर्शन है जिसे आप भूलना चाहेंगे। हमने बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मैच की शुरुआत में यह आसान विकेट नहीं था।’’
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 June 2024 at 14:42 IST