अपडेटेड 24 June 2024 at 14:08 IST

ऑस्ट्रेलिया से जीता भारत तो इस टीम से सेमीफाइनल खेलना कन्फर्म, पिछली बार तोड़ा था रोहित का सपना

IND vs AUS T20 World Cup: सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है।

Follow : Google News Icon  
Its likely india to face england in semi final
सेमीफाइनल में किससे खेलेगा भारत | Image: bcci

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया का आज कड़ा इम्तेहान है। सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। कंगारुओं को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उन्हें किसी कीमत पर ये मुकाबला जीतना होगा। वहीं, टीम इंडिया और भारतीय फैंस की दिमाग में पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का दर्द ताजा है। रोहित एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देती है तो इससे पड़ोसी देश अफगानिस्तान को बड़ा फायदा होगा। राशिद खान की टीम ने पिछले मैच में कंगारुओं को धुल चटाकर इतिहास रच दिया। अगर ऑस्ट्रेलिया आज भारत से हार जाता है तो अफगान टीम का सेमीफाइनल में जाने की संभावना बढ़ जाएगी। उन्हें सुपर-8 के आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराना होगा।

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगा भारत?

अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला जीत जाती है तो अपने ग्रुप को नंबर-1 पर खत्म करेगी। आईसीसी के नियमानुसार ग्रुप-1 में टॉप पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में ग्रुप-2 के नंबर-2 टीम से भिड़ेगी। इसका मतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से हो सकता है। बता दें कि अगर भारत आज ऑस्ट्रेलिया से हारता भी है और ये अंतर 120 रनों से ज्यादा का नहीं होगा तो फिर भी टीम इंडिया नंबर-1 पर ही रहेगी।

इंग्लैंड से लेना है हिसाब

Advertisement

अगर सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होता है तो पुरानी यादें ताजा हो जाएगी जब अंग्रेजों ने टीम इंडिया को बुरी तरह रौंदा था। पिछली बार यानि 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारत की टक्कर इंग्लैंड से हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। रोहित की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे, जिसे इंग्लिश टीम ने बिना विकेट खोए 16 ओवरों में चेज कर लिया था। 

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS मैच पर बारिश का साया, रद्द हुआ तो इस टीम की छुट्टी तय! सेमीफाइनल में कौन पहुंचेगा?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 June 2024 at 13:59 IST