अपडेटेड 25 November 2024 at 22:25 IST
Shami की घातक गेंदबाजी से बंगाल ने हैदराबाद को हराया, उत्तर प्रदेश की जीत में चमके रिंकू
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को राजकोट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में 3 विकेट झटके जिससे बंगाल ने हैदराबाद को आठ विकेट से शिकस्त दी
- खेल समाचार
- 2 min read

Syed Mushtaq Ali Trophy: अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को राजकोट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में 3 विकेट झटके जिससे बंगाल ने हैदराबाद को आठ विकेट से शिकस्त दी।
पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के बाद पहली बार सफेद गेंद टूर्नामेंट खेल रहे शमी ने 3.3 ओवर में 21 पर तीन विकेट के साथ आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने 10 करोड़ रुपये के करार का जश्न मनाया।
करण लाल और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट के साथ शमी का अच्छा साथ दिया जिससे बंगाल ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 137 रन पर आउट कर दिया। टी20 की पिछली तीन पारियों में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 44 गेंद में 57 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला।
सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और करण ने 9.5 ओवर में 84 रन की साझेदारी कर बंगाल के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान कर दिया। पोरेल ने 39 गेंद में 41 जबकि करण ने 29 गेंद में 46 रन बनाए। बंगाल ने 17.5 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Advertisement
भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह की आक्रामक बल्लेबाजी और अनुभवी पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी के बूते उत्तर प्रदेश ने ग्रुप सी मैच में हिमाचल प्रदेश को 6.3 ओवर बाकी रहते सात विकेट से हराया। चावला ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि IPL नीलामी में मुंबई इंडियन्स से 10.75 करोड़ रुपए की सफल बोली हासिल करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 20 रन देकर एक सफलता हासिल की जिससे हिमाचल की टीम 18.2 ओवर में 100 रन पर आउट हो गयी।
रिंकू ने 24 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को आसान जीत दिला दी।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 November 2024 at 22:25 IST