अपडेटेड 19 September 2025 at 20:15 IST

IND vs OMAN: टॉस के समय सूर्या के अंदर समाई रोहित की आत्मा! प्लेइंग XI ही भूल गए, मजेदार VIDEO वायरल

India vs Oman: ओमान के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस जीता और इस टूर्नामेंट में पहली बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सुपर-4 से पहले टीम इंडिया ने प्रयोग के तौर पर प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए। हालांकि, सूर्या के लिए टॉस के दौरान इन खिलाड़ियों का नाम लेना बिल्कुल आसान नहीं था।

Follow : Google News Icon  
Suryakumar yadav forgets playing xi of team india said i have become like rohit sharma india vs oman
सूर्या के अंदर समाई रोहित की आत्मा! | Image: X

India vs Oman: एशिया कप 2025 में दमदार प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेल रही है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस के दौरान मजेदार मोमेंट देखने को मिला, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव के अंदर रोहित शर्मा की आत्मा समा गई। जी हां, सूर्या ने खुद कुबूल किया कि लगता है वो रोहित के जैसे होते जा रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

ओमान के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस जीता और इस टूर्नामेंट में पहली बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सुपर-4 से पहले टीम इंडिया ने प्रयोग के तौर पर प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए। हालांकि, सूर्या के लिए टॉस के दौरान इन खिलाड़ियों का नाम लेना बिल्कुल आसान नहीं था। उन्होंने जैसे-तैसे एक खिलाड़ी का नाम लिया, लेकिन इधर-उधर झांकते रहे, लेकिन दूसरे का नाम याद ही नहीं आया।

सूर्या के अंदर समाई रोहित की आत्मा!

आखिरी ग्रुप मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जब रवि शास्त्री ने उनसे पूछा कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव है तो सूर्या मुसीबत में फंस गए। उनके दिमाग में खिलाड़ियों का नाम ही नहीं आ रहा था। फिर भारतीय कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लगता है मैं रोहित शर्मा की तरह होते जा रहा हूं। बता दें कि ओमान के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की एंट्री हुई है।

सूर्या को क्यों आई रोहित की याद?

दरअसल, टॉस के दौरान खिलाड़ियों का नाम भूलने के मामले में रोहित शर्मा पहले से बदनाम हैं। कई बार ऐसा हुआ है जब हिटमैन प्लेइंग इलेवन भूल गए हों। यहां तक कि वो एक बार ये भी भूल गए थे कि सिक्का उनके पास है और टॉस के लिए वो सिक्का इधर-उधर ढूंढते दिखे थे। जब आज सूर्या के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ तो उन्होंने मजेदार रिएक्शन देते हुए कहा कि मैं भी रोहित की तरह हो गया हूं।

Advertisement

ओमान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ओमान की प्लेइंग इलेवन

आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पहले एक ओवर में पड़े 5 छक्के, फिर पिता के मौत की खबर ने कंपाया; एशिया कप में अपना डेब्यू मैच नहीं भूल पाएगा ये खिलाड़ी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 September 2025 at 20:15 IST