अपडेटेड 8 December 2025 at 18:52 IST

सूर्यकुमार के फोन में आज भी सेव है टी20 वर्ल्ड कप का सबसे खास पल, कहा-'एक बार नहीं, हजार बार...'

Suryakumar: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले सूर्यकुमार ने उस लम्हे को याद किया, जिसे कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूला होगा।

Follow : Google News Icon  
suryakumar most special moment t20 world cup final match catch saved on his phone
सूर्यकुमार के फोन में आज भी सेव है टी20 वर्ल्ड कप का सबसे खास मूवमेंट | Image: ANI

Suryakumar Yadav: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे के बाद अब बारी टी20 सीरीज की है। इन दोनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल 9 दिसम्बर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाने वाला है। पहले मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। इस बीच सूर्यकुमार ने T20 वर्ल्ड कप का वो लम्हा याद किया, जिसे कोई भी क्रिकेट फैन शायद आज तक नहीं भूला होगा। जी हां, T20 वर्ल्ड कप के उस लम्हे को याद करते सूर्यकुमार ने कहा 'आज भी वो लम्हा मेरे फोन की गैलरी में सेव हैं और उसे हजार से अधिक बार देखा चुका हूं।"

डेविड मिलर का शानदार कैच

जी हां, शायद आपको होगा कि T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर का कैच बाउंड्री लाइन पर एक चौंकाने वाला कैच लपका था। यह एक ऐसा लम्हा था जब पूरा मैच भारत की तरफ झुक गया। सूर्या के करिश्माई कैच को आज भी कई लोग T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का टर्निंग प्वाइंट मानते हैं। इस कैच के बारे में उस समय के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कई खिलाड़ी भी तारीफ कर चुके हैं।

आज भी फोन की गैलरी में सेव-सूर्यकुमार

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच से पहले सूर्यकुमार ने एक इंटरव्यू में कहा "टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उस कैच को एक बार नहीं, बल्कि हजार से अधिक बार देख चुका हूं। आज भी किसी से मिलता हूं, तो कई लोग डेविड मिलर वाले कैच के बारे में बात करते हैं। वो पल आज भी फोन गैलरी में सेव है और वो एक स्पेशल मूवमेंट रहा है। उस कैच के बाद से बहुत कुछ बदलाव हुआ। टीम का कप्तान भी बना।"

177 रनों का लक्ष्य दिया था भारत ने

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर खेलते हुए 169 रन भी बना पाए थे। भारतीय टीम 2007 के साथ दूसरी बार टी20 का खिताब जीतने में सफल रही थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs SA: 1st T20 से पहले कप्तान सूर्यकुमार की तरफ ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- 'हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल...'
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 18:52 IST