अपडेटेड 8 December 2025 at 18:33 IST
IND vs SA: 1st T20 से पहले कप्तान सूर्यकुमार ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- 'हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल...'
IND vs SA 1st T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज का पहला मुकाबला कल कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले कप्तान सूर्याकुमार यादव ने हार्दिक और शुभमन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SA 1st T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज का पहला मुकाबला कल 9 दिसम्बर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले टेस्ट सीरीज में हार मिलने के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की। अब भारत की निगाहें 5 मैचों की टी20 सीरीज पर होगी। वैसे तो मैच कल है, लेकिन मैच से एक दिन पहले ही कप्तान सूर्याकुमार यादव ने हार्दिक और शुभमन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
हार्दिक पांड्या फिट हैं- सूर्यकुमार यादव
ICC के हवाले से- टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या के खेलने को लेकर कहा कि 'वो एक दम फिट हैं और टी20 मैच खेलने के लिए एकदम तैयार हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि चोटों से जूझने के बाद हार्दिक दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं।' आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या चोट के कारण पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे।
सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल के बारे में क्या कहा?
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या के अलावा, शुभमन गिल के खेलने को लेकर भी पुष्टि की है। उन्होंने कहा 'शुभमन गिल एकदम फिट हैं।' आपको बता दें कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गिल को गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। अब उनकी वापसी टी20 सीरीज में हो रही है।
T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
Advertisement
IND vs SA T20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 9 दिसंबर (कटक)
दूसरा टी20 मैच- 11 दिसंबर (चंडीगढ़)
तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर (धर्मशाला)
चौथा टी20 मैच- 17 दिसंबर (लखनऊ)
पांचवां टी20 मैच- 19 दिसंबर (अहमदाबाद)
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 17:23 IST