अपडेटेड 9 December 2025 at 19:36 IST
आगे-आगे पत्नी और कंधे पर पति सूर्यकुमार यादव का हाथ, ऊपर से मिला गौतम गंभीर का साथ... टीम इंडिया पहुंची जगन्नाथ मंदिर के द्वार
IND vs SA 1st T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जा रहा है। सीरीज स्टार्ट होने से पहले कप्तान सूर्यकुमार से लेकर कोच गौतम गंभीर आदि कई खिलाड़ी श्री जगन्नाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचें।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs SA 1st T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जा रहा है।। पहले टी20 मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार आमने-सामने हैं। इससे पहले टेस्ट सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया था, तो वहीं भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम किया था। अब बारी टी20 सीरीज का है। टी20 में कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। इस बीच मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार से लेकर कोच गौतम गंभीर आदि कई खिलाड़ी पुरी में स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कप्तान ने मंदिर में क्या मन्नत मांगी होगी?
सूर्यकुमार संग गौतम गंभीर आदि खिलाड़ी जगन्नाथ मंदिर पहुंचें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी 9 दिसम्बर से भारत बनाम-दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में हो रहा है। कटक से कुछ ही दूर स्थित है, भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक श्री जगन्नाथ मंदिर, जहां टी20 भारतीय टीम के कई खिलाड़ी माथा टेकने पहुंचे। गौतम गंभीर के अलावा, तिलक वर्मा और अन्य खिलाड़ी मंदिर में देखे गए।
सूर्यकुमार अपनी पत्नी के साथ पहुंचे
भारत बनाम-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार सिर्फ कोच गौतम गंभीर या तिलक वर्मा के साथ ही नहीं, बल्कि वो अपनी पत्नी के साथ भी देखे गए। जी हां, श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए सूर्यकुमार अपनी पत्नी और टीम के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे थे। ऐसे में क्रिकेट फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि क्या सूर्यकुमार ने सीरीज जीतने की मन्नत तो नहीं मांगी?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं।
Advertisement
कटक में आंकड़े क्या कहते हैं?
कटक में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक तीन मैच हुए हैं। तीन मैचों में भारत को दो मैचों में हार मिली है, वहीं एक मैच भारत ने जीता है। ऐसे में तें इंडिया कटक में अपना रिकॉर्ड सही करना चाहेगी। इन दोनों के बीच आखिरी बार 2022 में टी20 मैच कटक में खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका विजयी रहा था।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 19:31 IST