अपडेटेड 9 December 2025 at 18:52 IST

IND vs SA 1st T20I: हार्दिक पांड्या 2 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास, ये कीर्तिमान बनाने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

IND vs SA 1st T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच थोड़ी देर बाद कटक में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा हार्दिक पांड्या पर सबसे अधिक नजर रहने वाली है। अगर खेलते हैं, तो वो एक नया इतिहास रच सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
hardik pandya need 2 wickets to create history with 1900 t20 runs
हार्दिक पांड्या 2 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास | Image: X/BCCI

IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार, 9 दिसम्बर को होने जा रहा है। पहले टी20 मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। इस मैच में सभी की नजर हार्दिक पांड्या पर रहने वाली है, क्योंकि करीब 2 महीने बाद वो टी20 के लिए वापसी करने वाले हैं। भारतीय टी20 टीम के लिए हार्दिक पांड्या एक ऐसा खिलाड़ी माने जाते हैं, तो अकेले अपने दम पर किसी भी मैच को पलट सकते हैं। वैसे तो लंबे-लंबे छक्के के लिए हार्दिक पांड्या जाने ही जाते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उनके गेंदबाजी पर भी नजर रहेगी।

हार्दिक पांड्या 2 विकेट लेकर रच देंगे इतिहास

हार्दिक पांड्या अगर दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में 2 विकेट ले लेते हैं, तो भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने टी20 में 100 विकेट लिया हो। इससे पहले अर्शदीप सिंह टी20 में 100 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम स्थापित किया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने टी20 में अभी तक 99 विकेट लिए हैं। ऐसे में अब देखना है कि इन दोनों में से कौन पहले 100 विकेट का आंकड़ा पार करता है।

100 विकेट + 1900 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या सिर्फ विकेट लेने के मामले में ही कीर्तिमान स्थापित नहीं करेंगे। अगर वो विकेट लेने के अलावा, रन भी बनाते हैं, तो वो भारत के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने 100 विकेट के साथ-साथ टी20 में 2 हजार रन बनाए हो। हार्दिक पांड्या ने 94 टी20 मैच में 1904 बनाए हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

Advertisement

कटक में आंकड़े क्या कहते हैं?

कटक में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक तीन मैच हुए हैं। तीन मैचों में भारत को दो मैचों में हार मिली है, वहीं एक मैच भारत ने जीता है। ऐसे में तें इंडिया कटक में अपना रिकॉर्ड सही करना चाहेगी। इन दोनों के बीच आखिरी बार 2022 में टी20 मैच कटक में खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका विजयी रहा था।

ये भी पढ़ें: IND vs SA T20: जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से बस 1 कदम दूर, बन जाएंगे ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 18:52 IST