अपडेटेड 23 April 2024 at 12:58 IST
सुनील नारायण T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? कप्तान ने लगाई थी गुहार, अब खुद दे दिया जवाब
KKR के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साफ किया कि वो टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sunil Narine T20 World Cup 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। अपनी फिरकी में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को फंसाने वाले नारायण अब बल्ले से भी दम दिखा रहे हैं। KKR की टीम इस सीजन में उम्दा प्रदर्शन कर रही है और सुनील नारायण का इसमें अहम योगदान रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। मैच के बाद वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बड़ा खुलासा किया था। अब सुनील नारायण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसका जवाब दिया है।
आईपीएल 2024 के बाद जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। सुनील नारायण जिस फॉर्म में हैं उसको देखते हुए हर कोई चाहेगा कि वो मेगा इवेंट का हिस्सा हों। कैरिबियन कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी यही डिमांड की थी। उन्होंने मैच के बाद कहा था कि पिछले 12 महीने से वो सुनील नारायण से बात करने की कोशिश कर रहे हैं और चाहते हैं कि वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए खेलें।
सुनील नारायण T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे
अब सुनील नारायण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साफ कर दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट से वापसी का उनका कोई इरादा नहीं है। नारायण ने इसके पीछे की जो वजह बताई है वो फैंस का दिल जीत रहा है।
सुनील नारायण ने लिखा, मुझे आशा है कि यह संदेश आप सभी को अच्छा और स्वस्थ्य लगेगा। मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं कि हाल ही में मेरे प्रदर्शन ने कई लोगों को सार्वजनिक रूप से मेरी रिटायरमेंट से बाहर आने और आगामी टी20 विश्व कप में खेलने की इच्छा व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया है।
Advertisement
सुनील नारायण ने आगे लिखा कि मैंने उस फैसले पर शांति बना ली है और हालांकि मैं कभी निराश नहीं होना चाहता, लेकिन वह दरवाजा अब बंद हो गया है और मैं उन लोगों का समर्थन करूंगा जो जून में वेस्टइंडीज के लिए मैदान में उतरेंगे। वे लोग जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और हमारे अद्भुत प्रशंसकों को यह दिखाने के लायक हैं कि वे एक और खिताब जीतने में सक्षम हैं - मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।
बता दें कि सुनील नारायण ने वेस्टइंडीज की तरफ से आखिरी बार 2019 में भारत के खिलाफ टी20 मैच खेला था। अपने 51 T20I मैच में उन्होंने 6.01 की उत्कृष्ट इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 April 2024 at 11:03 IST