अपडेटेड 28 December 2024 at 12:58 IST

VIDEO: ऋषभ पंत पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, सरेआम कह दिया- 'STUPID हो तुम', जानें पूरा मामला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरु होने के साथ ही ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दे दिया।

Follow : Google News Icon  
Sunil Gavaskar gets angry on Rishabh Pant
Sunil Gavaskar gets angry on Rishabh Pant | Image: X and AP

Sunil Gavaskar Gets Angry on Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरु होने के साथ ही ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दे दिया। जिस वक्त टीम को बड़ी पारी और बड़े सहारे की उम्मीद थी। उस वक्त पंत ने बेहद गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला और वे आउट हो गए।

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के इस शॉ को ‘बेवकूफाना शॉट’ कहा। उन्होंने पंत को लाइव कमेंट्री के दौरान फटार लगाते हुए कहा कि स्टुपिड हो तुम। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

पंत को गावस्कर ने हड़काया

आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को उस समय साझेदारी की सख्त जरूरत थी लेकिन पंत ने स्कॉट बोलैंड को फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में डीप थर्डमैन में नाथन लियोन को कैच थमा दिया । गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा ,‘‘ बेवकूफाना , निहायत ही बेवकूफाना। वहां दो फील्डर खड़े हैं लेकिन उसके बावजूद यह शॉट खेला । पिछले शॉट पर चूकने के बावजूद और डीप थर्ड मैन पर कैच दे दिया। यह तो अपना विकेट गंवाना है ।’’ ऋषभ पंत ने ऐसे समय पर अपना विकेट गंवा दिया जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।

उन्होंने कहा ,‘‘और वह भी तब जब टीम इन हालात में है । हालात को भी समझना चाहिये था । आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है । यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है । यह बेवकूफाना शॉट था । आपने टीम को निराश किया है। उसे ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिये। उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिये।’’ भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसे जोखिमभरा शॉट बताया ।

Advertisement

तीसरे दिन का खेल खत्म

मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है। नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन शतक जड़ा। वह फिलहाल 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 176 गेंद की अपनी पारी में अब तक 10 चौके और एक छक्का लगाया है। मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद हैं।

नीतीश ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर और नीतीश दोनों ने 150-150 गेंद खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज ने 150+ गेंदें खेली हों। दोनों ने संयुक्त रूप से 285 गेंदें खेलीं यानी करीब 48 ओवर बल्लेबाजी की। सुंदर 162 गेंद में एक चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Pakistan vs South Africa: 147 साल बाद हुआ ये करिश्मा! पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 12:58 IST