अपडेटेड 28 December 2024 at 08:23 IST

Pakistan vs South Africa: 147 साल बाद हुआ ये करिश्मा! पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यू कर रहे 30 साल के कॉर्बिन बॉश ने नंबर पहली पारी में 4 विकेट चटकाए उसके बाद नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रन बनाए।

Follow : Google News Icon  
Corbin Bosch
Corbin Bosch | Image: AP

Pakistan vs South Africa: जहां सभी की निगाहें भारत और ऑस्टेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट पर लगी हुईं है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से इतिहास रच डाला है।

पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यू कर रहे 30 साल के कॉर्बिन बॉश ने नंबर पहली पारी में 4 विकेट चटकाए उसके बाद नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रन बनाए।

कॉर्बिन बॉश ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में अनूठा कारनामा करते हुए इतिहास रच डाला। बॉश ने चार विकेट लिए और फिर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए। इसके चलते उन्होंने नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर का 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कॉर्बिन बॉश ने डेब्यू मैच में किया बड़ा धमाका

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार था कि किसी बल्लेबाज ने 9वें नंबर पर डेब्यू करते हुए 80 से ज्यादा रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए वो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर अर्धशतक बनाने और चार विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।

Advertisement

टेस्ट में डेब्यू पर नंबर-9 द्वारा सर्वोच्च स्कोर

  • कॉर्बिन बॉश (SA) - 81* - बनाम पाकिस्तान (सेंचुरियन, 2024)
  • मिलन रथनायके (SL) - 72 - बनाम इंग्लैंड (मैनचेस्टर, 2024)
  • बलविंदर संधू (IND) - 71 - बनाम पाकिस्तान (हैदराबाद, 1983)
  • डैरेन गॉफ (ENG) - 65 - बनाम न्यूजीलैंड (मैनचेस्टर, 1994)
  • मोंडे जोंडेकी (SA) - 59 - बनाम इंग्लैंड (लीड्स, 2003)

147 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा

यानी क्रिकेट के 147 साल के क्रिकेट इतिहास में साउथ अफ्रीका के ये ऑलराउंडर ये कारनामा करने वाला पहला खिलाड़ी बन गया। डेब्यू टेस्ट में 4 विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले वह साउथ अफ्रीका के 135 साल के टेस्ट इतिहास में पहले क्रिकेटर बन गए। कार्बिन बॉश के इस कारनामे से साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

बॉश ने साउथ अफ्रीका टीम को दिलाई मजबूत बढ़त

बॉश उस समय बल्लेबाजी करने आए जब साउथ अफ्रीका 213/8 के स्कोर पर था और उसकी बढ़त सिर्फ दो रन की थी। पहले कैगिसो रबाडा और फिर डेन पैटरसन के साथ साझेदारी करके उन्होंने निचले क्रम को महत्वपूर्ण वापसी दिलाई। बॉश की पारी में 15 बेहतरीन चौके शामिल थे। उनके स्ट्रोकप्ले, खास तौर पर स्क्वायर ऑफ द विकेट, ने साउथ अफ्रीका को 300 रन के पार पहुंचाया।

Advertisement
Debutant Corbin Bosch impresses with bat as South Africa edge ahead in 1st  Test against Pakistan | Crickit

कॉर्बिन बॉश ने डेब्यू मैच के दौरान किया शानदार प्रदर्शन

बॉश की शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें उन नौवें नंबर के बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया जिन्होंने अपने डेब्यू मैच के दौरान मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने श्रीलंका के रथनायके को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 72 रन बनाए थे। साथ ही भारत के बलविंदर संधू को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ 71 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- India vs Australia: मेलबर्न में बीच मझेदार में फंसी टीम इंडिया, पंत भी आउट, फॉलो ऑन बचाने की जंग, चाहिए इतने रन

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 08:23 IST