Advertisement

अपडेटेड 24 June 2025 at 09:13 IST

इसे कहते हैं समय का चक्र... ऋषभ पंत को 'स्टुपिड' कहने वाले गावस्कर ने जो किया, आंखों पर नहीं होगा यकीन

Rishabh Pant Celebration: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। पहली पारी में 118 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी इनिंग में भी शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
sunil Gavaskar request Rishabh pant to do somersault flip after century in headingley test india vs england
ऋषभ पंत ने नहीं मानी सुनील गावस्कर की बात | Image: X and AP

Sunil Gavaskar Request To Rishabh Pant: समय की एक खास बात होती है, अच्छा हो या बुरा... बदलता जरूर है। अब देखिए ना, जो ऋषभ पंत पिछले दो महीने से आईपीएल 2025 में एक-एक रन के लिए तरस रहे थे, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में चल रहे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ऋषभ पंत टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। पहली पारी में 118 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी इनिंग में भी शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है। पहली पारी में सेंचुरी जड़ने के बाद पंत ने स्पाइडरमैन के अंदाज में जश्न मनाया था, लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने ऐसा नहीं किया।

ऋषभ पंत ने नहीं मानी सुनील गावस्कर की बात

जब हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत 99 के स्कोर पर थे, तब कैमरे का फोकस स्टैंड में बैठे पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर पर था। जैसे ही पंत ने शतक जड़ा गावस्कर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो इंतजार में थे कि एक बार फिर ऋषभ मैदान पर गुलाटी (समरसॉल्ट) लगाएंगे, लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया। गावस्कर ने बार-बार मिन्नतें की, लेकिन पंत ने कहा- अगली बार करूंगा।

ऋषभ पंत का नया जश्न वायरल

लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक मारकर ऋषभ पंत ने समरसॉल्ट लगाया था। उन्होंने इससे पहले आईपीएल 2025 में भी इसी अंदाज में जश्न मनाया था। सबको लगा था कि दूसरी इनिंग में भी सेंचुरी जड़कर पंत ऐसा ही करेंगे, लेकिन स्टार विकेट कीपर तो कुछ और ही तैयारी कर के आए थे। उन्होंने नए सेलिब्रेशन से फैंस को हैरान और साथ में खुश भी कर दिया। ऋषभ पंत ने अपनी आंख पर उंगली रखकर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया।

'स्टुपिड' से 'शानदार' पंत  

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट सीरीज के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की जमकर आलोचना की थी। लाइव कमेंट्री के दौरान उन्होंने पंत की धज्जियां उड़ाई थी। सिडनी टेस्ट में जब पंत गलत शॉट खेलकर आउट हुए तो गावस्कर आगबबूला हो गए। उन्होंने चिल्लाकर कहा था- स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड। अब वही गावस्कर ऋषभ पंत की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। जब हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में पंत ने शतक ठोका तो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के सुर बदल गए। उन्होंने कहा- शानदार, शानदार, शानदार।

क्रिकेट की यही खास बात है। जब तक बल्ला चल रहा है आपकी ठाठ है, और बल्ला खामोश होते ही वाट लगने में भी समय नहीं लगता। खैर, यही तो इस खेल को महान बनाता है। तारीफ के साथ-साथ आलोचना भी जरूरी है, तभी तो वापसी का असली मजा है। 

हेडिंग्ले टेस्ट का हाल 

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए। ऋषभ पंत के अलावा स्टार ओपनर केएल राहुल ने भी शतक जड़ा और 137 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 350 रनों की दरकार है।

इसे भी पढ़ें: दिलवाले तो बहुत देखे होंगे मगर बुमराह जैसा नहीं... कैच छोड़ने वालों पर जो कहा सुन बढ़ जाएगी इज्जत, VIDEO वायरल

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 09:11 IST