Advertisement

अपडेटेड 23 June 2025 at 15:31 IST

दिलवाले तो बहुत देखे होंगे मगर बुमराह जैसा नहीं... कैच छोड़ने वालों पर जो कहा सुन बढ़ जाएगी इज्जत, VIDEO वायरल

Jasprit Bumrah: क्रिकेट के मैदान पर हमने कई बार देखा है कि कैच छूटने के बाद गेंदबाज अपना आपा खो बैठते हैं और गुस्सा फील्डर पर निकालते हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह ऐसे नहीं हैं। जब तीसरे दिन के खेल के बाद उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप भी यही कहेंगे- दिलवाले तो बहुत देखे... मगर बुमराह जैसा नहीं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Jasprit Bumrah heart winning comment on players who dropped catch on his bowling ind vs eng 1st test
बड़े दिलवाले हैं जसप्रीत बुमराह, कैच छूटने पर क्या कहा? | Image: AP/SonySports

Jasprit Bumrah Comment On Dropped Catch: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के क्या कहने। जब भी टीम मुसीबत में होती है कप्तान बिना कुछ सोचे समझे बुमराह को गेंद थमाते हैं और वो कभी निराश नहीं करते। हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में भी यही देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह का जादू चला और इंग्लिश बल्लेबाजों ने दम तोड़ दिए। हालांकि, इस दौरान कई मौकों पर स्टार गेंदबाज का दिल टूटा।

लीड्स के हेडिंग्ले में जारी टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए। हालांकि, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने कई बार उनका दिल तोड़ा। बुमराह की गेंद पर 4 कैच छूटे। तीन बार तो ये गलती जायसवाल से हुई और एक मौके पर दुनिया के बेस्ट फील्डरों में से एक जडेजा ने भी आसान कैच टपका दिया। हालांकि, इनसब के बावजूद बुमराह ने आपा नहीं खोया और गुस्से में नहीं दिखे।

बड़े दिलवाले हैं जसप्रीत बुमराह

क्रिकेट के मैदान पर हमने कई बार देखा है कि कैच छूटने के बाद गेंदबाज अपना आपा खो बैठते हैं और गुस्सा फील्डर पर निकालते हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह ऐसे नहीं हैं। जब तीसरे दिन के खेल के बाद उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप भी यही कहेंगे- दिलवाले तो बहुत देखे... मगर बुमराह जैसा नहीं।

कैच छूटने पर बुमराह ने क्या कहा?

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए जसप्रीत बुमराह ने दिल जीतने वाला बयान दिया। 'टेस्ट मैच स्पेशल' से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप मैच की हर स्थिति में मुस्कुराते रहते हैं, इसके पीछे का रहस्य क्या है? इसका जवाब देते हुए बुमराह ने कहा- देखिए, मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है। मैं जब भी मैदान पर होता हूं तो उस समय का मजा लेना चाहता हूं और यही वजह है कि मैं हंसते रहता हूं। कैच छूटने के बारे में कहूं तो मैं समझता हूं कि कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर ऐसा नहीं करता है। सब अपना बेस्ट देना चाहते हैं। ठंड के मौसम में कभी-कभी गेंद पर नजर बनाए रखना भी मुश्किल होता है और ये मुझे पता है।

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि मैच में ये सब होते रहता है और इसके बारे में सोचकर मैं अपने फ्यूचर स्पेल पर प्रभाव पड़ने नहीं देना चाहता। मैं जल्द से जल्द इन चीजों को भूलने की कोशिश करता हूं।

बुमराह ने की कपिल देव की बराबरी

हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाते ही जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर कपिल देव की बराबरी कर ली जिन्होंने घर से बाहर 12 बार 'पंजा' खोला था। बुमराह के नाम भी अब विदेश में 12 फाइव विकेट हॉल हो गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: हेडिंग्ले टेस्ट में पारा हाई... DSP सिराज ने आंख दिखाई तो हैरी ब्रूक ने ये क्या कर दिया? तनातनी का VIDEO वायरल

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 15:31 IST