अपडेटेड 28 January 2025 at 20:21 IST
Ranji Trophy: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली-केएल राहुल की चोट पर उठाए सवाल, BCCI को भी चेताया
बीसीसीआई की नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अब अनिवार्य हो गया है। ऐसे में गावस्कर ने कोहली-राहुल की चोट पर सवाल उठाया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Ranji Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ सख्त गाइडलाइन निकाली। गाइडलाइन के नियमों के अनुसार, अब टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है।
इस नई गाइडलाइन के बाद से टीम इंडिया का हर खिलाड़ी रणजी के मैदान पर उतर गया लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल चोट की वजह से शुरुआती मुकाबले से गायब दिखे। हालांकि अब दोनों ही खिलाड़ी रणजी में वापसी को तैयार हैं।
केएल राहुल-विराट कोहली को थी चोट की शिकायत
केएल राहुल कोहनी की चोट और विराट कोहली गर्दन की चोट के चलते रणजी के मैच नहीं खेल पाए थे। अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इन दोनों खिलाड़ियों की चोट पर सवाल उठाया है। साथ ही साथ उन्होंने बीसीसीआई से भी तीखे सवाल कर डाले हैं। सुनील गावस्कर ने कोहली और राहुल की चोट संबंधी चिंताओं पर संदेह जताया है, क्योंकि उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) को रिपोर्ट नहीं किया था, जैसा कि BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के लिए जरूरी है।\
गावस्कर ने कोहली-राहुल की चोट पर उठाए सवाल
स्पोर्टस्टार के लिए लिखे अपने कॉलम में गावस्कर ने कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली, जो पिछले सप्ताह रणजी ट्रॉफी मैचों के दौर में नहीं खेले थे, अगले दौर में खेलेंगे या नहीं। ज्यादा दिलचस्प यह होगा कि अगर वे नहीं खेलते हैं तो BCCI क्या कार्रवाई करती है। क्या वे चोटिल थे? चोट के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनाना आज की डेट में बच्चों वाला काम है और अगर वे चोटिल हैं, तो क्या वे उपचार और रिकवरी के लिए NCA गए थे, जैसा कि नीतीश रेड्डी को उस समय भेजा गया था जब उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ था?’
Advertisement
खिलाड़ियों को NCA को सूचित करना चाहिए: गावस्कर
गावस्कर ने आगे कहा, ‘क्या BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों के लिए ये प्रथा नहीं है कि जैसे ही उन्हें चोट लगती है, उन्हें एनसीए को रिपोर्ट करना होता है, और बीसीसीआई के विशेषज्ञों की ओर से उन्हें फिट घोषित करने के बाद ही वे भारत के लिए खेलना शुरू कर सकते हैं? हम जानते हैं कि इन खिलाड़ियों ने शायद गैर-चोट कारणों से पहले के खेलों से बाहर रहने का विकल्प चुना होगा। हमें जल्द ही पता चल जाएगा।’
कोहली 12 साल बाद करेंगे रणजी में वापसी
आपको बता दें कि विराट कोहली 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले रणजी मुकाबले में टीम दिल्ली की ओर से खेलने के लिए नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोहली 12 साल बाद रणजी में वापसी कर रहे हैं। वहीं बात करें केएल राहुल की तो उनका नाम कर्नाटक की रणजी टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल ने पिछले 5 सालों से रणजी क्रिकेट नहीं खेला है। कर्नाटक टीम का अगला मुकाबला हरियाणा के खिलाफ है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 20:21 IST