अपडेटेड 28 January 2025 at 19:02 IST

इंतजार हुआ खत्म! 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की हुई टीम इंडिया में वापसी, राजकोट में दिखाएंगे दम?

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। 14 महीने बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह दी गई है।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Shami
Mohammed Shami | Image: X

Mohammed Shami, India vs England: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। 14 महीने बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह दी गई है।

मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में राजकोट मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरेगें। अब देखना ये होता है कि चोट के बाद शमी की गेंदबाजी कितनी दमदार रहती है?

अर्शदीप की जगह शमी को मिली जगह

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को प्लेिंग इलेवन में जगह दी गई है। शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था। इसके बाद से वे अपने टखनों की सर्जरी करवाने चले गए थे। बीच में उनकी वापसी की बात हुई थी पर इस दौरान फिर से उनकी चोट में सूजन आ गई थी। जिसके कारण वे कमबैक नहीं कर पाए।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी की वापसी अच्छा संकेत

शमी का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए कमबैक करना बहुत जरुरी है। जिस तरह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ बुमराह की गेंदबाजी के दम पर मुकाबले खेले, ये रवैया आगे नहीं अपनाया जाना चाहिए। बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इस कदर थक गए कि आखिरी टेस्ट आते-आते उनकी पीठ में ऐंठन आ गई। जिसके चलते उन्हें स्कैन्स के लिए बीच मैच से ही जाना पड़ा।

Advertisement
Uploaded image

अब चैंपियंस ट्रॉफी तक बुमराह की वापसी होती है या नहीं ये तो वक्त बताएगा पर अगर शमी टीम इंडिया के लिए अच्छा कमबैक करते हैं तो गेंदबाजी के लिए टीम के पास एक अच्छा विकल्प मौजूद होगा। 

IND vs ENG LIVE: भारत और इंग्लैंड की Playing XI

भारत: संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जेमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढ़ें- ICC Player of the Year: बुमराह का ऐतिहासिक कारनामा, आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर बनने वाले पहले तेज गेंदबाज

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 18:51 IST