अपडेटेड 28 January 2025 at 18:18 IST

ICC Player of the Year: बुमराह का ऐतिहासिक कारनामा, आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर बनने वाले पहले तेज गेंदबाज

ICC Player of the Year: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिये चुना गया जिन्होंने वर्ष 2024 में हर प्रारूप में कौशल, निरंतरता और सटीक प्रदर्शन में उत्कृष्टता की मिसाल कायम की ।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah | Image: Instagram

ICC Player of the Year: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिये चुना गया जिन्होंने वर्ष 2024 में हर प्रारूप में कौशल, निरंतरता और सटीक प्रदर्शन में उत्कृष्टता की मिसाल कायम की ।

31 वर्ष के बुमराह को सोमवार को आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया और उन्हें वर्ष की टेस्ट टीम में भी जगह मिली ।

आईसीसी ने कहा ,‘‘ जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिये चुना गया । वर्ष 2024 में उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूप में विरोधी टीमों पर दबाव बनाये रखा ।’’

बुमराह से पहले भारत से राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017 और 2018) को यह पुरस्कार मिल चुका है । आईसीसी ने कहा ,‘‘ बुमराह के कौशल की झलक आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में मिलती है जिसमें उन्होंने 900 अंक का आंकड़ा पार किया और साल के आखिर में उनके नाम 907 अंक रहे जो रैंकिंग के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिये सर्वोच्च हैं ।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की हुई घर वापसी, प्रैक्टिस के बाद छोले-भटूरे नहीं बल्कि ये खाना खाकर किया दिल खुश

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 18:18 IST